SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 201
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रावण का भविष्य रावण का भविष्य दोहा एक दिवस रावण- प्रभु बैठा, सभा मंकार । ज्योतिषी से तब प्रश्नयूं, किया समय विचार || गाना नम्बर ४६ तर्ज - (पाप का परिणाम - 1) कौन है संसार मे जो मेरी तुलना कर सके । ऐसा भी कोई कहने का जो दम भर सके ||१| १५६ नेत्र उठते ही मेरे त्रिलोकी थर थर कांपती । प्राण त्यागे बिन मेरा हुंकार कोई जर सके ॥२॥ सुर पति भी कांपते है - मनुष्य मात्र चीज क्या । मेरे वैभव को न सब ससार मिल के हर सके || ३ || तेरे ज्योतिष में कहो क्या दीखता है सो बता । 'कौन योधा मेरे सनमुख, पांव आकर घर सके ||४|| अष्टांग निमत्तक की शुक्ल परीक्षा ही करनी है मुझे | वरना आगे सिंह के क्या हिरण तृणां चर सके ||५|| दोहा परदारा सम्बन्ध से, करे कोई मेरी घात | सभी असम्भव सी लगी, मुनि कथन की बात ॥ तीन खण्ड मे बतलावो, कोई है मुझको मारन वाला । सुनते ही नाम मात्र मेरा, योद्धा पर छा जाता पाला ॥ असुर भी आज कांपते है, फिर मनुष्य मात्र है चीज ही क्या । मसल दिये सब ही कांटे, और सहस्र एक साधी विद्या ॥
SR No.010290
Book TitleJain Ramayana Purvarddha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShuklchand Maharaj
PublisherBhimsen Shah
Publication Year
Total Pages449
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy