SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 210
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २१६ पथ भ्रान्त पुरुष 'मधुबिन्दुक चौपई' का 'पथ - भ्रान्त पुरुष' संसारी विषयासक्त जीव का प्रतीक है । वह विषयासक्ति के कारण संसार के महा वन में परिभ्रमण करता है, दुःख - सागर में गोते खाता हुआ भय त्रास आदि नाना कष्टों को सहन करता है ।' वह मधु-बू दपान का लोभी, अज्ञानी और मूढमति है । वह अंधकूप में पड़ा हुआ और अनेक वेदनाएं सहता हुआ भी स्वयं कोई उपाय नहीं सोचता । ' गुरु रूप विद्याधर उसे निकालने के लिए भी कहता है, परन्तु मधु-पान का स्वाद जो उसके मुँह लग गया है । निदान विधाधर भी हारकर लोट जाता है । विद्याधर उपर्युक्त काव्य में ही विद्याधर सुगुरु का प्रतीक है । गुरु का जो दायित्व है, उसका वह पूर्ण निर्वाह करता है । किन्तु नितान्त मूर्ख शिष्य को ज्ञानामृत का दान देना भी व्यर्थ है । विद्याधर अंध- कूप ( भव- कुप ) में पड़े हुए पुरुष को निकालने का भरसक प्रयास करता है, किन्तु मधु-बूंद का लोभी पुरुष अपनी पूर्वावस्था में सुख मानता हुआ अपने उद्धार का अवसर भी खो देता है । सुआ जैन कवियों के ब्रजभाषा प्रबन्धकाव्यों का अध्ययन 'सूआ बत्तीसी' काव्य में 'सुआ' 'आत्मा' (जीव ) का प्रतीक है । आरम्भ में वह गुरु का आज्ञाकारी शिष्य नहीं है । वह गुरु-शिक्षा के अनुकूल आच १ २. ३. मधुबिन्दुक चौपई, पद्य १४ से २०, पृष्ठ १३६ । वही, पद्य ३६ से ३८, पृष्ठ १३८ । वही, पद्य ३६, पृष्ठ १३८ ।
SR No.010270
Book TitleJain Kaviyo ke Brajbhasha Prabandh Kavyo ka Adhyayan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLalchand Jain
PublisherBharti Pustak Mandir
Publication Year1976
Total Pages390
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy