SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 278
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३० ] दिगम्बर जैन माधु मुनिश्री उत्तमसागरजी महाराज AAR आपका जन्म महाराष्ट्र प्रान्त में फलटण नगर में सन् १९२६ को हुवा था । आपके पिता का नाम मोतीराम, मां का नाम आलूबाई था । आप ३ भाई बहिन थे। आपकी धर्म में श्रद्धा बचपन से है। आचार्य श्री शान्तिसागरजी महाराज के सान्निध्य में आपने वर्षों संघ की सेवा की । आपने तलवाड़ा ( वांसवाड़ा ) में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आचार्य श्री से दीक्षा के लिए निवेदन किया । आचार्य श्री ने सत्पात्र समझ कर क्षुल्लक दीक्षा दे दी। सावला ( उदयपुर) में आपने आचार्य श्री से ऐलक दीक्षा ली तथा पारसौला (उदयपुर) में आपने आचार्य श्री से ही मुनि दीक्षा लेकर आत्मकल्याण के मार्ग में संलग्न हैं । अष्ट कर्मो के नाश करने हेतु आप निरत हैं, धन्य है ऐसी दिगम्बर मुद्रा को, जो ऐसी कठोर साधना कर रहे हैं ।
SR No.010188
Book TitleDigambar Jain Sadhu Parichaya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharmchand Jain
PublisherDharmshrut Granthmala
Publication Year1985
Total Pages661
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size31 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy