SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 359
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवानका धर्मोपदेश ! [२७७ प्रतिमामें उसको प्रतिपक्षकी अष्टमी और चतुर्दशीको होशियारीके साथ उपवास करने पड़ते हैं। पांचवी सचित्तसाग प्रतिमामें वह सचित जिनमें उपजनेकी शक्ति विद्यमान हो, ऐसी शाक भाजी और जल ग्रहण नहीं करता है । छठी रात्रिभुक्तित्याग प्रतिमामे वह रात्रिके समय न स्वयं भोजन व जलपान करता और न दूसरोको कराता है। सातवी ब्रह्मचर्य प्रतिमामे वह अपनी विवाहिता स्त्री तकसे भी संभोग करना छोड़ देता है और वह पूर्णतः मन-वचनकायसे ब्रह्मचर्यका पालन करता है। आठवीं आरम्भसाग प्रतिमा वह अपनी आजीविकाके साधनोंका भी त्याग कर देता है। धन कमाने, भोजन बनाने आदिसे हाथ खींच लेता है । नौवी परिग्रहसाग प्रतिमामें वह सांसारिक पदार्थोसे अपनी इच्छा-वाञ्छाको बिल्कुल हटा लेता है और अपनी सब धन-सम्पत्तिको त्यागकर केवल गिनतीके थोड़ेसे वस्त्र और बरतन रखलेता है । दशवीं अनुमतिसाग प्रतिमामें वह सांसारिक कार्योंके संवन्धमें अपनी राय भी नहीं देता है और ग्यारहवी एवं अन्तिम उद्दिष्टसाग प्रतिमामें वह अपने शरीरको बनाये रखने के लिये भोजनको भिक्षा. वृत्तिसे ग्रहण करता है परन्तु वह उन वस्तुओंको ग्रहण नहीं करता है जो खास उसके लिये बनाई गई हों। वह एक चादर और लंगोटीको रखकर ऐलक पदको पा लेता है। ऐलक दशामें वह हाथों में ही लेकर भोजन ग्रहण करता है। यह दोनो महानुभाव अपने साथ एक कमण्डलु और मोरपंखकी पीछी रखते है । तथापि क्षुल्लक एक पिण्डपात्र भी रखते हैं। इनकी भिक्षावृत्ति भी स्वाधीनरूप होती है। यह किसीसे याचना नहीं करते है। नो नादर
SR No.010172
Book TitleBhagavana Parshvanath
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages497
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy