SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 221
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (२०३) ईसाई धर्म की वाइबल मे तो यहा तक लिखा है It is easier for a camel to go through the eye of a needle, than for a rich mao to enter into the Kingd m of God, अर्थात् - सूई की नोक मे से ऊट निकल जाए, यह सभव है किन्तु धनवान (धनासक्त) स्वर्ग में प्रवेश नही कर सकता। एक पश्चिमी विद्वान रेनोल्ड्स (Renolds) कहते है Less coin, less care अर्थात्-जितना धन कम होगा, उतनो हो कम चिन्ता होगी। प्रसिद्ध विचारक सुकरात कहते है He is the richest who is content with the least अर्थात-वह पुरुष सबसे बडा सम्पत्तिशाली है, जो थोड़ी सी पूजी से सन्तुष्ट रहता है। _ विश्वविख्यात कवि शेक्सपियर का कथन है___Gold is worse poison to men's souls than any mortal drug. अर्थात-सब प्रकार के विषैले पदार्थों मे, मनुप्य को प्रात्मा के लिए, धन बडा भयकर विप है। महान विजयी सिकन्दर को कौन नही जानता ? उसने अपनी मृत्यु के समय अपनी समस्त सम्पत्ति को एकत्रित करके उस पर अश्रुपात करते हुए कहा था___"क्या इस अपार सम्पत्ति में से एक कौडी भी मेरे साय जाने वाली नही है ? हाय, इसी सम्पत्ति के लिए मैने कितनी माताओ को पुत्रविहीन बनाया, कितनी सौभाग्यवतियो के सुहाग
SR No.010169
Book TitleBhagavana Mahavira ke Panch Siddhant
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanmuni
PublisherAtmaram Jain Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages225
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy