SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 30
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३- प्राहस्थ परम्परा का अभ्युदय बालक वृषभ, योवन के उपवन में अपना कदम रख रहे थे । सुडोल, गठीला, सुन्दर एव बलिष्ठ शरीर पर शौर्य, वीर्य और धैर्य की क्रान्ति चमक रही थी । देवगण जो उनके साथ ध्रुव तक रहे थे अपना रूप फीका जान छूमन्तर हो गये थे । वस्त्रा-भूपरण धारण करने के पश्चात् जब युवक वृषभ दिखाई देते तो कामदेव स्वयं ही लगते थे । युवावस्था के अनुपम एव विलक्षण तथ्य आप में स्थित थे। युवक quभ को युवावस्था देख राजा नाभि और रानी मरुदेवी फूले न समाये । विचारा - अब समय परिवर्तित हो चुका है परम्पराओ को जन्म लेने का अवसर आ गया है । मानव अपनी मानवता की खोज मे व्याकुल हो रहा है। ऐसे समय मे नृपभ को विवाह करना चाहिये । उन्हें परम्परायें डालनी चाहिये। ऐसा विचार कर के नाभिराज वहा पहुचे जहां 'वृषभ' अपने कक्ष मे अपने ही विचारो मे खो रहे थे । राजा नाभि ने स्वय J वृपक्ष को आशीर्वाद देने के साथ ही महाराजा - वृषभ के बगल मे बैठ गये और वोले 'सुनो ין 'जी...' 'देखो, वैसे तो तुम महान् पुण्य-शाली हो, महान हो, पर निमित्त कारण से मैं तुम्हारा पिता हूँ और इसीलिये मुझे कुछ कहने का साहस हुआ है ।' 'आप आज ऐसी बाते क्यों कह रहे हे । आप तो पूज्य है ।
SR No.010160
Book TitleBhagavana Adinath
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVasant Jain Shastri
PublisherAnil Pocket Books
Publication Year
Total Pages195
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy