SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 293
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मदरास व मैसूर प्रान्त | [ २५९ समाधिमरण ( सल्लेखना ) सम्बन्धी लेख | इन लेखों में ८० से अधिक लेख निषीदाके हैं अर्थात् अधिकतर साधु और आर्यिकाओंके समाधिमरणके लेख हैं । शब्द सल्लेखना मात्र तीन लेखों में है । नं० ११८, २५८ और ३८९ तथा शेषोंमें समाधि या सन्यास शब्द है । समाधिमरणके समय एक मासका उपवास नं० २५, १४३, १६७में, २१ दिनका ३३ लेखोंमें व ३ दिनका ६९ में है । ये स्मारक सन् ६०० अनुमानसे लेकर सन् १८०९ तकके हैं। इनमेंसे ६० मुनियोंके व १६ आर्जिकाओंके हैं । इनमें साधुओंके ४८ और आर्जिकाओंके ११ सातवीं व आठवीं शताब्दीके हैं इन ४८ के नं ० हैं - १, २, ५, ६, ८, ९, ११, १५, १९, २१, ३४, ७५, ७७, ७९, ८५, ८८, ९२, ९३, ९५, ९९, १०२, १०६, १०९, १११, ११३, ११५, ११६, तथा ११ के नं ० हैं - ७, १८, २०, ७६, ९६, ९७, ९८, १०७, १०८, ११२, ११४ । कुछ लेखोंका सारांश । नं० (१) - ६०० ई० । इसमें श्री भद्रबाहु श्रुतकेवली और प्रभाचंद्र मुनि अर्थात् चन्द्रगुप्त मौर्य के समाधिमरणका वर्णन है तथा और मुनियोंका भी पीछेसे समाधिमरण हुआ है । ७०० (११) ६५० ई० | श्री अरिष्ट नेमि आचार्य कई शिष्योंके साथ इस कटवप्र पर्वतपर आए और समाधिमरण किया तब राजा दिन्दीक मौजूद था । उसकी भार्या कंपिता नमन कर रही है ।
SR No.010131
Book TitleMadras aur Maisur Prant ke Prachin Jain Smarak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMulchand Kishandas Kapadia
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages373
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy