SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 209
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ + ( २०१ ) उपचरित असदभूत व्यवहारनय के कथन को ही जो सच्चा मान लेता है उसे (१) पुरुषार्थ सिद्धियुयाय श्लोक ६ मे कहा है " तस्य देशना नास्ति" । ( २ ) समयसार कलग ५५ मे कहा है कि "यह उसका अज्ञान मोह अन्धकार है, उसका सुलटना दुर्निवार है" । ( ३ ) प्रवचनासार गाथा ५५ मे कहा है "वह पद-पद पर धोखा खाता है''। (४) आत्मावलोकन मे कहा है ' यह उनका हरामजादीपना है । प्र० १८६ - उपयोग अधिकार की गाथा ४ से ६ तक भेदो मे हेय-ज्ञेय लगाकर समझाइये ? उत्तर - (१) शुद्ध दर्शन ज्ञान त्रिकाली स्वभाव आत्रय करने योग्य परम उपादेय है । ( २ ) कुमति - कुश्रुत - कुअवधि, चक्षु अचक्षु दर्शन आदि हेय है । ( ३ ) साधक दशा के मति श्रुत- अवधि मन पर्ययज्ञान, चक्षु-अचक्षु-अवधि दर्शन एकदेश प्रगट करने योग्य उपादेय है । (४) केवल ज्ञान - केवल दर्शन पूर्ण प्रगट करने योग्य पूर्ण उपादेय है । प्रसूतिकत्व अधिकार वण्ण रस पच गधा दो फासा अट्ठ णिच्चया जीवे । णो सति श्रमूत्ति तदो व्यवहारा मुत्ति वधा दो ॥ ७ ॥ अर्थ - ( णिच्चया) निश्चयनय से ( जीवे) जीव द्रव्य मे ( वण्ण रस पच) पाच वर्ण, पाच रस (गधा दो) दो गध ( फासा अट्ट) आठ स्पर्श ( णो मति) नही होते है । (तदो ) इसलिये जीव ( अमूत्ति ) अमूर्तिक है । ( व्यवहारा) व्यवहारनय से जीव को (बधा दो) कर्म बन्धन होने से ( मूत्ति ) मूर्तिक कहा है । प्र० १६३ - प्रत्येक जीव का स्वभाव कैसा है ? उ०- प्रत्येक जीव अनादि अनन्त अवर्ण-अगध- अरस- अस्पर्शअशब्द आदि अनन्त गुणो का पुज है । इसलिये प्रत्येक जीव हर समय अमूर्तिक ही है ।
SR No.010123
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 08
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages319
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy