SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १६८ ) का परिणमन क्या है, इसका प्रश्न (२६७) स्थितिहेतुत्व कर्ता कौन है, और कौन नहीं ? उत्तर – (१) स्वभावं पर्याय का स्थितिहेतुत्व गुण नहीं है । हैं । ( २ ) इसका कर्ता अधर्म द्रव्य ( ३ ) दूसरा द्रव्य इसका कर्ता है प्रश्न ( २६८ ) - द्रव्यसंग्रह में पुद्गल की पर्यायें किसे किसे कहा है ? उत्तर - द्रव्य संग्रह गा० १३ में ( १ ) शब्द, (२ बध, (३) सूक्ष्म (४) स्थूल, (५) संस्थान (श्राकार) (६) भेद खंड ) (७) तम अंधकार ), ( 5 ) छाया. ह) उद्योत, (१०) प्रातप आदि को पुद्गल पर्याये कहा है । और यह सब समानजातीय द्रव्य पर्याय हैं। इसका कर्ता कौन है, प्रश्न ( २६६ ) - मतिज्ञान क्या है, और कौन नहीं है ? उत्तर - ( १ ) एकदेश स्वभावप्रर्थ पर्याय है । ( २ ) इसका तो जीव का ज्ञान गुण है । ( ३ ) इसका कर्ता मतिज्ञानवरण का क्षयोपशम आदि नहीं है । 1 प्रश्न २७ - ममोशरण क्या है, उसका कर्त्ता कौन है और उसका कर्ता कौन नही है ? उत्तर- (१) विभावव्यंजन पर्याय है । ( २ ) इसका कर्ता आहारवणा का प्रदेशत्व गुण है । ( ३ ) इन्द्र आदि इसके कर्ता नहीं हैं । प्रश्न । २७१ - मेघगर्जना क्या है, उसका कर्ता कौन नहीं है ? उसका कर्ता कौन है, उत्तर -- समानजातीय द्रव्य पर्याय है । ( ६ ) इसका कर्ता भाषा
SR No.010118
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages211
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy