SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 168
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१६२ ) उत्तर--पाहारवर्गगा है, कारखाना, जीव तथा दूसरी वर्गणा नहीं है प्रश्न (२३०)-गेंहू का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उत्तर-प्राहारवर्गणा है. किसान तथा दूसरी वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२३१)-चावल का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? उत्तर-ग्राहारवर्गणा है किसान तथा दूसरी वर्गगा नही है। प्रश्न (२३२)-लोहे की अलमारी का कर्ता कौन है. और कौन नहीं है ? उत्तर-माहारवर्गणा है, जीव तथा दुमरी वर्गणा नही है। प्रश्न (२३३,-चाबी ताला का कर्ता कौन है, और कौन नहीं है ? उत्तर - माहारवर्गणा है, जीव तथा दूसरी वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२३४)- फोडा ठीक हुअा उसका कर्ता कौन है, और कौन नही है? उत्तर--प्राहारवर्गणा है डाक्टर तथा दूसरी वगणा नहीं है। प्रश्न (२३५)-दरी का कर्ता कौन है, और कौन नही है ? उत्तर -प्राहारवर्गणा है, कारीगर तथा दूसरी वगणा नहीं प्रश्न (२३६)-पालकी का कर्ता कौन है, और कौन नही है ? उत्तर--प्राहारवर्गणा है, कारीगर तवा दूसरी वर्गणा नहीं प्रश्न (२३७;-दीवार पर फोटो बनाई उसका कर्ता कौन हं, और कौन नही है? उत्तर आहार वर्गणा हे मिस्त्री तथा दूसरी वर्गणा नहीं है ।
SR No.010118
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages211
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy