SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 177
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 00000 5000 1 निगम निरंजन निरंध है ।' कह कर सिद्ध का ही प्रतिपादन किया है । उनकी दृष्टि में यह निरंजन चिदाकार, निराकार, निरधार, निर्वाचक, निर्मम, निरजोग और चरित्रधाम है । यहाँ निर्मम का अर्थ कर नहीं है, अहिंसा के प्रतीक जिनेन्द्र में उसकी सम्भावना नहीं हो सकती । निर्मम का 'मम' ममता का द्योतक है और ममता मोह को कहते हैं, मर्थ हुमा कि निरंजन मोह-रहित है । जैन सिद्धान्त के पाठ कर्मों में 'मोहनीय' एक 'प्रबलतम कर्म माना जाता है । उसका घात करना कठिन है । साधक को समूची साधना खपानी होती है। मोह के क्षीण हुए बिना ज्ञान का प्रकाश प्रदीप्त नहीं हो सकता । तो निरंजन निर्मम है, इसका अर्थ इतना ही है कि वह ज्ञान के अनिर्वचनीय रस से संयुक्त है । बनारसीदास ने 'शिव पचीसी' में 'निर्गुण रूप निरंजन देवा' लिखकर 'निरंजन' को निर्गुण माना और साथ ही 'सगुरण स्वरूप करें विधि सेवा' के द्वारा उसे सगुरण भी कहा । निर्गुण ही मुख्य है, सगुण तो उसके भावलिंग की मूर्ति है, जो व्यापक दोष से दूषित तो रहेगी ही । सगुरग के महान् उपासक तुलसी भी 'ब्रह्म' का मूल रूप 'निर्गुण' ही स्वीकार करते हैं। यदि सूक्ष्म दृष्टि से देखा जाय तो उनकी 'विनय पत्रिका' का मूलस्वर निर्गुण-परक है । बनारसीदास ने निरंजन को 'परमगुरु', 'परमपुरुष' और 'भगवान्' भी कहा । भगवान् भय-भञ्जन होता है और उनका 'निरंजन' भी ऐसा ही है । 'परमसमाधिगत' उस निरंजन की बनारसी ने श्रद्धापूर्वक वन्दना की है ।" उनका मत है कि संतोष को साधे बिना निरञ्जन की आराधना नहीं हो सकती । संतोष को साधने का अर्थ है 104X १. बंध द्वार ५४, नाटक समय सार, पृष्ठ ७८ । २. चरित्रधाम चित् चमत्कार । चरनातम रूपी चिदाकार | निर्वाचक निर्मम निराधार । निरजोग निरञ्जन निराकार ॥ ----सहस्रनाम, २३ वाँ पद्य, बनारसीविलास, पृ० ५ । ३. भाव लिग सो मूरति थापी । जो उपाधि सो सदा प्रव्यापी । निर्गुण रूप निरजन देवा । सगुण स्वरूप करें विधि सेवा || ५. 'साषि सन्तोष देइ सुसीख न - शिव पच्चीसी, ७ वॉ पद्य, बनारसीविलास, पृ० १५० । ४. परमनिरञ्जन परमगुरु, परमपुरुष परधान । वन्द परम समाधिगत, मय-मजन भगवान् || कर्म छत्तीसी, पद्य १, बनारसीविलास, पृ० १३६ । अराषि निरंजन, लेइ अदम्ता निर्जरा द्वार । १०, नाटक समयसार, पृ० ४८ । फफफफफफ १३५ 5
SR No.010115
Book TitleJain Shodh aur Samiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain
PublisherDigambar Jain Atishay Kshetra Mandir
Publication Year1970
Total Pages246
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy