SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 228
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२४ ] उल्लेख किया है । (१) [ ★ जैन निवन्ध रत्नावली भाग २ उत्तरपुराण पर्व ७३ ग्लो० ६५ में पार्श्वनाथ का उग्रवश लिखा है और उसी के पर्व ७५ श्नो० ८ में भगवान् महावीर के पिता सिद्धार्थ का वश नाथवश लिखा है। स्वामी समन्तभद्रं ने स्वयम् स्तोत्र के श्लोक १३५ मे पार्श्व नाथ का कुल उग्र बताया है- " समग्रधीरून कुलाबराशुमान्" ऋषभ का कुल श्लोक ३ मे इध्वाकु और नेमि का वंश श्लोक १२१ मे 'हरि' बताया है । वरागचरित मर्ग २७ ग्लो०८६ मे लिखा है कि- "चार तोर्घकर कुरुवंशी, दो हरिवणी एक उग्रवंशी, एक नाथवणी और शेप १६ इटवाकुवंशी हुये हैं ।" त्रिकोल प्रज्ञप्ति मे तीन तीर्थंकरो को कुरुवंशी लिखे है । यहां चार लिखे हैं । शायद यहा चौथे शातिनाथ को कुरुवंशी बताया हो । • J धनजयनाम माना श्लो० ११५ मे महावीर का नाथवंश और काश्यप गोत्र लिखा है। इसके अमर कीर्तिकृत भाष्य में " चत्वार कुरुव शजा...." यह उक्तच पद्य दिया है। इसमे लिखा है कि - " धर्मनाथ आदि ४ तीर्थंकर कुरुवंश मे, नेमि मुनि सुव्रत हरिवश मे, महावीर नाथवंश में और शेष १७ तीर्थकर इक्ष्वाकुवश मे उत्पन्न हुये है ।" ऊपर पार्श्वनाथ कॉ उग्रवश लिखा है | यहा उनका इक्ष्वाकुवंश लिखा है । -- ऊपर इस लेख मे त्रिलोकप्रज्ञप्ति वरांगचरित, धन (१) शुभचन्द्र कृत पाडव पुराण सर्ग २ श्लोक १६४ में भ प्रायः यही कथन है |
SR No.010107
Book TitleJain Nibandh Ratnavali 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMilapchand Katariya
PublisherBharatiya Digambar Jain Sahitya
Publication Year1990
Total Pages685
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy