SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 54
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४० २१. उसी स्तोत्र में अन्यत्र स्मृत अभयचन्द्रमुनि सिद्धान्तवेदी, जिनका उल्लेख पं. आशाधर (ल. १२००-५० ई०) के पश्चात हुआ है, और जिन्हें केशवायं आदि कई राजाओंों द्वारा पूजित रहा बताया है । [ प्रसं. १३५; जैशिसं. iii. ६६७; एक. vili. ४६; शोघांक-४८ ] २२. प्रचवनपरीक्षा, प्रतिष्ठा तिलक आदि ग्रन्थों के रचयिता पं. नेमिचन्द्र के गुरु अभय चन्द्रसूरि - नेमिचन्द्र का समय ल. १४०० ई० है । [शोषांक-४८; प्रसं १०१] २३. नन्दि संघ के निर्ग्रन्थाचार्य अभयचन्द्र त्रैविद्यचक्रवर्ती, जिनकी प्रेरणा से भट्टारक नेमिचन्द्र ने, १५१५ ई० में, चित्तोड़ दुर्ग में गोम्मटसार की जीवतत्त्वप्रदीपिका नाम्नो संस्कृत टीका रची थो - उक्त टीका का शोधन-सम्पादन करके उसको प्रथम प्रतिलिपि इन्हीं अभयचन्द्र ने की प्रतीत होती है । [शोधांक-४८; पुर्जेवासू. ८९ ] २४. नन्दिसंघ की लाड- बागड शाखा के भ. अभयचन्द्र, जो सूरत पट्ट के भ. लक्ष्मीचन्द्र के शिष्य थे, और अभयनन्दि एवं पद्मकीर्ति ( १५४० ई० ) के गुरु थे । [ शोधांक-४८ ] २५. भ. अभयचन्द्र, जिनके मारवाड़ निवासी शिष्यद्वय व धर्मरुचि एवं ब्र. गुणसागर पंडित ने १४९९ ई० में श्रवणबेलगोल की यात्रा को थी । [ जैशिसं. i. ३३२; मेजे. ३२६] २६. उन रत्नकीर्ति के प्रगुरु भ. अभयचन्द्र, जिनको शिष्या आर्यिका वीरमती ने, १६०५ ई० में, मैनपुरी (उ. प्र.) में जिन प्रतिमा प्रतिष्ठापित की थी- १६०६ ई० के बालापुर के जिन प्रतिमा लेख में भी संभवतया इन्हीं का उल्लेख है । [शोधांक४८ ] २७. ध्यानामृत तथा भव्यजनकंठाभरण नामक ग्रन्थों के रचयिता अभयचन्द्र - १२०० और १३०० ई० के मध्य हुए प्रतीतहोते हैं । २८. क्षीरोशनी-पूजाष्टक (१४९१ ई०) के रचयिता अभयचन्द्र । ऐतिहासिक व्यक्तिको
SR No.010105
Book TitleJain Jyoti
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJyoti Prasad Jain
PublisherGyandip Prakashan
Publication Year1988
Total Pages205
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy