SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 336
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३४३ ) ' दर्शन होते हैं। बसों शती के मुसालाल' और पूरणमल ने पिस्ता फल का प्रयोग बखूबी किया है। फूट -- एक फल विशेष जो खरीफ की फसल में उत्पन्न होता है । इसे चिरगट भी कहते हैं।' पुजाकाव्य में उन्नीसवीं शती के कवि मनरंगलाल और बस्तावररत्न" ने चिरभट संज्ञा के साथ इस फल का व्यवहार किया है। बादाम - यह शुष्क पौष्टिक फल है । महारहवीं शती के वाताव विरचित 'श्री सरस्वतीपूजा' रचना में बादाम प्रयुक्त है।" उन्नीसवीं शती के मनरंगलाल रचित 'श्री सुपार्श्वनाथजिन पूजा", 'श्री मल्लिनाथजिनपूजा " तथा रामचंद्र प्रणीत 'श्री सुमतिनाथजिनपूजा", श्री पद्मप्रभु जिनपूजा" नामक पूजामों में बादाम व्यवहृत है। १. श्रीफल पिस्ता सु बदाम, आम नारंगिधखं । - श्री बण्डगिरिक्षेत्र पूजा, मुन्नालाल, जैनपूजापाठ संग्रह, पृष्ठ १५६ । २. श्री चांदन गांव महावीरस्वामीपूजा, पूरणमल, जैनपूजापाठसंग्रह, पृष्ठ १६० । ३. पंडित शिखरचन्द्र जैन शास्त्री ने सत्यार्थयज्ञ के पृष्ठ १०६ पर “श्री धर्मनाथ जिनपूजा' कृति में चिरभट फूट के अर्थ में उल्लेख किया है । ४. श्री धर्मनाथजिनपूजा, मनरंगलाल, सत्यार्थयज्ञ, पृष्ठ १०९ । ५. एला सुकेला आज वाडिम कॅथ चिरभट लीजिये । - श्री ऋषभनाथजिनपूजा, बख्तावररत्न, चतुर्विंशतिजिनपूजा, वीर पुस्तक भंडार, मनिहारों का रास्ता, जयपुर, पौष सं० २०१८, पृष्ठ १० । ६. बादाम छुहारी, लोंग सुपारी, श्रीफल भारी ल्यावत हैं । - श्री सरस्वतीपूजा, यानतराय, राजेश नित्यपूजापाठ संग्रह, पृष्ठ ३७६ । ७. पिस्ता सु बादाम नवीन हेरे, थारा मर्राक कलधौत केरे । - - श्री सुपार्श्वनाथजिनपूजा, मनरंगलाल, सत्यार्थयश, पृष्ठ ४६ । ८. श्री मल्लिनाथजनपूजा, मनरंगलाल, सत्यार्थयज्ञ, पृष्ठ १३६ । ९. बादाम श्रीफल चारु पुगी, मधुर मनहर ल्याये । - श्री सुमतिनाब जिनपूजा, रामचंद्र, चतुविशति जिनपूजा, नेमीचंद वाकलीवाल, पृष्ठ ४६ १०. श्री पद्मप्रभुजिनपूजा, रामचंद्र, चतुर्विगतिजिनपूजा, नेमीचंद बाकलीवाल, पृष्ठ १५ ।
SR No.010103
Book TitleJain Hindi Puja Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAditya Prachandiya
PublisherJain Shodh Academy Aligadh
Publication Year1987
Total Pages378
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy