SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 11
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रिय पटेरिया जी, विधान परि सभापति परिषड उत्तर तर प्रदेश कानपुर कंम्प १८-६-७३ सप्रेम नमस्कार ! आपके द्वारा प्रेषित पत्र संख्या प्रा० वि० शो० अ० / प्र० /१७-७२-७३ दिनांक १२ जून १६७३ प्राप्त हुआ । एतदर्थं धन्यवाद । यह जानकर हर्ष हुआ कि आपका शोध प्रबन्ध -- " जैनदर्शन आत्मद्रव्य विवेचनम्" शिक्षा मंत्रालय --- भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हो रहा है । मेरी बधाइयाँ स्वीकार करें । जैन दर्शन भी भारतवर्ष के अन्य दर्शनों की भाँति, अध्यात्म-तत्त्व के प्रति आस्था उत्पन्न करने तथा उस महत्तत्व के मूर्त रूप को प्रस्तुत करने की एक प्रक्रिया है । यदि इस प्रबन्ध में, भारतवर्ष की ज्ञान-गरिमा के अनुकूल, इस तत्त्व विवेचन में परम्परा तथा वैज्ञानिक शोध-सामर्थ्य का समन्वय हुआ हो तो निश्चय ही, एक प्रशंसन प्रयास है । इस दृष्टि से ग्रथ सचमुच उपयोगी प्रमाणित होगा । शुभकामनायें ग्रहण करें । आशा है आप सानंद होगे । भवदीय वीरेन्द्र स्वरूप
SR No.010091
Book TitleJain Darshan Atma dravya vivechanam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorM P Patairiya
PublisherPrachya Vidya Shodh Academy Delhi
Publication Year1973
Total Pages190
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy