SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन-भक्तिकाव्यकी पृष्ठभूमि पूजा करते हुए, अनुरागके कारण जो लेशमात्र पापका उपार्जन होता है, वह बहुपुण्य राशिमें उसी प्रकार दोषका कारण नहीं बनता, जिस प्रकार कि विषकी एक कणिका, शोत- शिवाम्बुराशिको ठण्डे कल्याणकारी जलसे भरे हुए समुद्रकोदूषित करने में समर्थ नहीं होती । अर्थात् जिनेन्द्रमें अनुराग करनेसे लेश- मात्र ही सही, पाप तो होता है, किन्तु पुण्य इतना अधिक होता है कि वह रंच मात्र पाप उसको दूषित करनेकी सामर्थ्य नहीं रखता । 11 १० २ आचार्य कुन्दकुन्दने वीतरागियोंमें अनुराग करनेवालेको सच्चा योगी कहा है | उनका यह भी कथन है कि आचार्य, उपाध्याय और साधुओं में प्रीति करनेवाला सम्यग्दृष्टी हो जाता है । अर्थात् उनको दृष्टिमें वीतरागीमें किया गया अनुराग, यत्किञ्चित् भी पापका कारण नहीं है । 3 'पर' में होनेवाला राग ही बन्धका हेतु है । वीतरागी परमात्मा 'पर' नहीं, अपितु स्व आत्मा ही है । श्री योगीन्दुका कथन है कि मोक्षमें रहनेवाले भगवान् सिद्ध और देहमें तिष्ठनेवाले आत्मामें कोई भेद नहीं है । आत्मा ही शुद्ध होकर १. पूज्यं जिनं स्वार्चयतो जनस्य सावद्यलेशो बहु-पुण्यराशौ । दोषाय नाऽलं कणिका विषस्य न दूषिका शीत- शिवाम्बुराशौ ॥ आचार्य समन्तभद्र, स्वयम्भूस्तोत्र : पं० जुगलकिशोर मुख़्तार सम्पादित, हिन्दी - अनूदित, वीरसेवा मन्दिर, सरसावा, जुलाई १९५१, १२/३, पृ०४२ / देवगुरुम्मिय मत्तो साहम्मिय संजुदेसु अणुरत्तो । सम्मतमुग्वहंतो झाणरओ होइ जोईसो ॥ भाचार्य कुन्दकुन्द, अष्टपाहुड : पाटनी जैन ग्रन्थमाला, मोक्षपाहुड, ५२वीं गाथा । जो कुणदि वच्छलतं तियेह साहूण मोक्खमग्गम्मि । सो वच्छल भावजुदो सम्मादिट्ठी मुणेयब्वो ॥ २. ४. माठ [ मारवाड़ ], आचार्य कुन्दकुन्द, समयसार : पं० परमेष्ठीदास हिन्दी अनूदित, श्री पाटनी दि० जैन ग्रन्थमाला, मारौठ [ मारवाड़ ], फरवरी १९५३, २३५वीं गाथा, पृ० ३४८ । जेहउ निम्मलु णाणमउ सिद्धिहि णिवसइ देउ । तेहउ णिवसह बंभु परु देहहँ मं करि भेउ | श्रीमद् योगीन्दुदेव [ छठी शताब्दी ईसवी ], परमात्मप्रकाश : श्री ब्रह्मदेवकी संस्कृतवृत्ति और पं० दौलतरामकी हिन्दी टीका युक्त, श्री आदिनाथनेमिनाथ उपाध्याय सम्पादित, परमश्रुत प्रभावक मण्डल, बम्बई, नयी भावृत्ति, १९३७ ईसवी, २६वाँ दोहा, पृष्ठ ३३ ।
SR No.010090
Book TitleJain Bhaktikatya ki Prushtabhumi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremsagar Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1963
Total Pages204
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy