SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सामायिक : द्रव्य और भाव जैन-धर्म मे प्रत्येक वस्तु का द्रव्य और भाव की दृष्टि से बहुत गंभीर विचार किया जाता है । अतएव सामायिक के लिए भी प्रश्न होता है कि द्रव्य सामायिक और भाव सामायिक का स्वरूप क्या है ६ द्रव्य सामायिक * द्रव्य का अभिप्राय यहाँ ऊपर के विधि-विधानो तथा साधनो से है । अत सामायिक के लिए ग्रासन - बिछाना, रजोहरण या पूजणी रखना, मुखवस्त्रिका' बाधना, गृहस्थ वेष के कपडे उतारना, फेरना आदि द्रव्य सामायिक है । द्रव्य सामायिक का वर्णन द्रव्य-शुद्धि, क्षेत्र -शुद्धि आदि के वर्णन मे अच्छी तरह किया जाने वाला है । माला भाव सामायिक + भाव का अभिप्राय यहाँ अन्तर्हृदय के भावो और विचारो से है । अर्थात् राग-द्वेष से रहित होने के भाव रखना, राग-द्वेष से रहित १ श्वेताम्बर सप्रदाय के दो भाग है— स्थानकवासी और मूर्तिपूजक । स्थानकवासी समाज मे मुख पर मुखवस्त्रिका बाघने की परंपरा है, और मूर्तिपूजक समाज मे मुखवस्त्रिका को हाथ मे रखने की प्रथा हैं । हा, बोलते समय यतना के लिए मुख पर लगाने का भी है । दिगम्बर जैन परम्परा मे तो आजकल सामायिक की प्रथा ही नही । गलत विधान उनके यहाँ है । उनके यहाँ सामायिक के लिए एक पाठ बोला जाता है और मुखवस्त्रिका | का कोई विधान नही है ।
SR No.010073
Book TitleSamayik Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1969
Total Pages343
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy