SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 230
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २०२ ) स्टेशन से ५ मील । यहाँ बहुत प्राचीन गुफाएँ हैं, अनेक साधुओं ने ध्यान किया है। सन् ई० से १५० वर्ष पूर्ण का जैन राजा खारवेल का शिलालेख हाथी- गुफ़ा में है। तीर्थङ्करों की मूर्तियां चिन्ह सहित कोरी हुई हैं । (२) युक्तप्रांत - ( १ ) बनारस – यहाँ श्री सुपार्श्वनाथ ७ वें तीर्थंकर का जन्मस्थान भदैनी घाट पर है । यहीं दिगम्बर जैनों का श्री स्याद्वाद महाविद्यालय है, जो सन् १६०५ ई० में स्थापित हुआ था । भेलूपुरा में श्री पार्श्वनाथ २३वें तीर्थंकर का जन्मस्थान है । (२) चन्द्रपुरी - बनारस से १० मील के करीब गङ्गा तट पर श्री चन्द्रप्रभु वे तीर्थंकर का जन्म स्थान है । (३) सिंहपुरी - बनारस से ६ मील श्री श्रेयांसनाथ ११ वें तीर्थङ्कर का जन्म स्थान है । ( ४ ) खखुन्दी या किस्किन्धापुर - नुनखार स्टेशन से २ मील, गोरखपुर से ३० मील । यहाँ श्रीपुष्पदन्त भगवान ६ वें तीर्थङ्कर ने जन्म प्राप्त किया था । (५) कुहाऊँ — सलेमपुर स्टेशन से ५ मील गोरखपुर से ४६ मील। यहां एक जैन मानस्तम्भ २४॥ फुट ऊंचा है। श्री पार्श्वनाथ की मूर्ति अति है । इस पर गुप्त सं० १४६ व ४५० सन् ई० का शिलालेख है । (६) कोसाम या कौशाम्बी - ज़िला प्रयाग महानिपुर से १२ मील। यहां श्री पद्मप्रभु भगवान ६ठे तीर्थंकर का
SR No.010045
Book TitleJain Dharm Prakash
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherParishad Publishing House Bijnaur
Publication Year1929
Total Pages279
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy