SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ स्फुट कविताएँ बनती कठपुतली पतिकी, जिस दिन कर होते पीले। पति इच्छा पर ही निर्भर, हो जाते स्वप्न रंगीले ॥ केवल विलास सामग्री, ही मानी जाती ललना। गृहिणी को घर में लाकर, वे समझा करते चेरी ॥ x कब नारी अपने खोये, स्वत्वोंको प्राप्त करेगी । कब वह निज जीवन पुस्तक, का नव अध्याय रचेगी। कुमार महावीर राजसिंहासनकी सत्तासे उत्पन्न दोपोके प्रति विद्रोहात्मक चिन्तन करते हैं। इस चिन्तनमे कवि आजकी राजनीतिसे पूर्ण प्रभावित है । अतः युगका चित्र खींचता हुआ कवि कहता है पूंजीपति इनके आश्रित, रह सुखकी निद्रा सोते । पर श्रमिक कृपक गण जीवन भर दुखकी गठरी ढोते ॥ x समानता, करुणा, लेह और सहानुभूतिके अमर छींटोसे यह काव्य ओत-प्रोत है। पापके प्रति घृणा और पापीके प्रति करुणा तथा उसके उद्धारकी सद्भावना इसमे पूर्णरूपसे विद्यमान है । कवि कहता है दुष्पाप अवश्य घृणित है, पर घृणित नहीं है पापी। यदि सद्व्यवहार करो वह, बन सकता पुण्यप्रतापी ॥ विरागकी शैली रोचक, तर्कयुक्त और ओजपूर्ण है। भाव छन्दोम बाँधे नही गये है, अपितु भावोके प्रवाहमें छन्द बनते गये है। अतः कवितामें गत्यवरोध नहीं है । हॉ एकाध स्थलपर छन्दोमग है, पर प्रवाहम वह खटकता नहीं है । भाषा सरल, सुबोध और भावानुकूल है। स्फुट कविताएँ विचार-जगत्मे होनेवाले आवर्तन और विवर्तन, प्रवर्तन और परिवर्तन . के आधारपर इस बीसवीं शतीकी फुट जैन कविताओंका सम्यक् वर्गीकरण
SR No.010039
Book TitleHindi Jain Sahitya Parishilan Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1956
Total Pages259
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy