SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 33
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पुरातन काव्य - साहित्य ३९ प्रवन्धचिन्तामणि, सोमप्रमका कुमारपाल प्रतिबोध आदि रचनाएँ पुरानी हिन्दी के प्रबन्ध काव्योंमे परिगणित है । यद्यपि इन ग्रन्थोंकी प्रवन्धपद्धति शिथिल और विशृंखलित है, फिर भी गैली और भाषाकी दृष्टिसे इन काव्योका विशेष महत्त्व है । प्रवन्ध चिन्तामणि भोज-प्रबन्धके ढंगकी रचना है। इसमे जैन धर्मका उद्योतन करनेवाली कई कथाओंका सग्रह किया है । कथाका आरम्भ करते हुए बताया गया है कि एक दिन विक्रमादित्य रातको नगरका परिभ्रमण करने गया और एक तेलीसे निम्न दोहेका अर्धोश सुना । दोहेका उत्तरार्द्ध सुननेकी अभिलाषासे राजा वहाँ बहुत देर तक ठहरा रहा, पर उसे निराश ही लौटना पड़ा । प्रातःकाल दरवारमे उसने तेलीको बुलाया और उससे दोहेको पूरा कराया " अपभ्रंशके वादकी पुरानी हिन्दीके जैन-प्रवन्ध काव्य - अम्मणिभो संदेसडमो नारय कन्ह कहिज । जगु दालिचिहि डुब्बिड वलिबंधणह मुहिज्ज || अर्थात् - हे नारद, कृष्णसे हमारा सन्देश कह देना कि नगर दरिद्रतासे पीड़ित है, बलि-बन्धन (करका बोझ ) छोड़ दो। इसमे मुञ्ज, तैलप, भोज, कुमारपाल, अभय, रावण आदि राजाओंको जैन धर्मावलम्वी मानकर आख्यान दिये गये हैं। वर्णन साहित्यकी अपेक्षा इतिहासके अधिक निकट हैं । यद्यपि वसन्तका शब्द-चित्रण साहित्यकी दृष्टिसे सुन्दर हुआ है, लेखकने कल्पनाकी उड़ान और भावनाकी तहमें प्रवेश करनेका पूरा यत्न किया है, पर सफलता कम मिली है। उदाहरण यह कोइल-कुल-रव-हुल भुवणि वसंतु पयहु । भड्डु व मयण-महा-निवह पयदिम-विजय मरहु ॥ सूर पलोहवि कंत करु उत्तर- दिसि-आसन्तु । नीसासु व दाहिण - दिसय मलय- समीर पवत्तु ॥
SR No.010038
Book TitleHindi Jain Sahitya Parishilan Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNemichandra Shastri
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1956
Total Pages253
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy