SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 9
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३ C दृष्टान्त से तथा थारा नाभि के दृष्टान्त से दक्षिण दिशा के चमरेन्द्रजी सम्पूर्ण जम्बूद्वीप को भर देते हैं । तिरछा असंख्याता द्वीप समुद्र भरने की शक्ति है ( विषय आसरी), किन्तु कभी भरे नहीं, भरते नहीं और भरेंगे नहीं । उत्तर दिशा के बलीन्द्रजी जम्बूद्वीप झारा (कुछ अधिक ) जितना क्षेत्र भर देते हैं। तिरछा असंख्याता द्वीप समुद्र भरने की शक्ति है ( विषय श्रासरी), किन्तु कभी भरे नहीं, भरते नहीं और भरेंगे नहीं । • जिस तरह असुरकुमार के इन्द्र का कहा उसी तरह उनके सामानिक और तायत्तीसग का भी कह देना चाहिये | लोकपाल और अग्रमहिपी की तिरछा संख्याता द्वीप समुद्र भरने की शक्ति है ( विषय आसरी ), किन्तु कभी भी भरे नहीं, भरते नहीं, भरेंगे नहीं । नवनिकाय के देवता, वाणव्यन्तर और ज्योतिषी देवता एक जम्बुद्वीप भर देते हैं । तिरछा संख्याता द्वीप समुद्र भरने की शक्ति है ( विषय आसरी ), किन्तु कभी भरे नहीं, भरते नहीं, भरेंगे नहीं । पहले देवलोक के पांचों ही बोल ( इन्द्र, सामानिक, तायतीसग, लोकपाल, अग्रमहिपी ) दो जम्बूद्वीप जितना क्षेत्र भर मूल रूप से प्रतिबद्ध रहते हैं । ऐसे वैक्रिय रूप करके जम्बूद्वीप को ठसा - ठस भर देते हैं ।
SR No.010034
Book TitleBhagavati Sutra ke Thokdo ka Dwitiya Bhag
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1957
Total Pages139
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy