SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 89
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आदिनाथ चरित्र દૂ प्रथम पर्व उस मांस को गिद्ध पक्षी लेकर उड़ गया- -उभय भ्रष्ट होकर अपने आत्मा को ठगते हैं या पाखण्डियों की खोटी शिक्षा को सुनकर और नरक से डरकर, मोहाधीन प्राणी व्रत प्रभृति से अपने शरीर को 'दण्ड देते हैं । और लावक पक्षी पृथ्वी पर गिरने की शंका से जिस तरह एक पाँव से नाचता है; उसी तरह मनुष्य नरकपात की शंका से तप करता है ।" स्वयं बुद्ध बोला-'अगर वस्तु सत्य न हो, तो इससे अपने काम करनेवाला अपने कामका कर्त्ता किस तरह हो सकता है ? यदि माया है, तो सुपने में देखा हुआ हाथी काम क्यों नहीं करता ? अगर तुम पदार्थों के कार्यकारण भाव को सच नहीं मानते, तो गिरने वाले वज्र से क्यों डरते हो ? अगर यही बात है, तो तुम और मैं - वाच्य और वाचक कुछ भी नहीं हैं । इस दशा में, व्यवहार को करने वाली इष्ट की प्रतिपत्ति भी किस तरह हो सकती है ? हे देव ! इन वितण्डवाद में पण्डित, सुपरिणाम से पराङ्मुख, और विषयाभिलाषी लोगों से आप ठगे गये हैं; इसलिये विवेक का अवलम्बन करके विषयों को त्यागिये एवं इस लोक और परलोक के सुख के लिऐ धर्म का आश्रय लीजिये ।' इस तरह मन्त्रियों के अलग-अलग भाषण सुनकर, प्रसाद से सुन्दर मुँहवाले राजा ने कहा - "हे महाबुद्धि स्वयं बुद्ध !. तुमने बहुत अच्छी बातें कहीं । तुमने धर्म ग्रहण करने की सलाह दी है, वह युक्ति युक्त और उचित है । हम भी धर्म -
SR No.010029
Book TitleAadinath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPratapmuni
PublisherKashinath Jain Calcutta
Publication Year
Total Pages588
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, & Mythology
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy