SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 240
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री 'रतन' जैन कविताके क्षेत्रमें उन्नतिकी और शीघ्रतासे क़दम बढ़ानेवाले नवयुवकों में श्री रतनकुमार जैनका नाम विशेष रूपसे उल्लेखनीय है । यद्यपि श्रापका उपनाम 'रतन' या 'रत्न' नहीं है, फिर भी आप अपनी कविताओंके साथ यही नाम छपवाते हैं । श्री 'रतन' जैन, जयसिंहनगर (सागर) के रहनेवाले हैं; श्रीर इस समय स्याद्वाद महाविद्यालय काशीमें अध्ययन कर रहे हैं । यद्यपि आपके गीतोंमें वेदना और निराशाको स्पष्ट छाप है किन्तु जीवनके निरीक्षणका दृष्टिकोण एकान्तवादी नहीं है । हमें आशा करनी चाहिए कि वह अपनी 'परिचय' शीर्षक कविताके अनुसार ही अपने afa - जीवनका ध्येय बनायेंगे :-- 'मैं कवि हूँ कविता करता हूँ, मुरदोंमें जीवन भरता हूँ ।' मुझसे कहती मेरी छाया सोच सम्हल पग धरना मगमें, काँटे फूल विछे डग डगमें, जीवनके उत्थान-पतनमें उलझ न जाय कहीं यह काया , मुझसे कहती मेरी छाया । प्रिय वसन्तके नवल रागमें, यौवन सरसिजके परागमें, भूल न जाना पथिक कहीं तू अंगारोंकी जलती छाया, मुझसे कहती मेरी छाया । - २१४
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy