SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 198
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पीनेको मिलता हमें दुग्व व्यञ्जन षट् रस संयुक्त सूव । पोषक पदार्थ हम खाते हैं जिनसे बढ़ता है खून खूव ।१७ X वस्त्राभूषण शिरसे पग तक करते रहते शोभित शरीर । बैठी रहती मानव समाज इसलिए कि हम सव हैं अमीर |१८ X पर ठाठाठ इनके सारे तेरी ही हिम्मतपर किसान ! इनका सुख भी अवलम्बित है तेरी ही छातीपर किसान |१९ X इनकी शोभा इनकी इज्जत इनके सारे सुख श्रविनश्वर । तेरे तनपर तेरे मनपर तेरे धनपर ही हैं निर्भर 1२० X kaya इसलिए उठो सोचो समझो श्रो मेरे जीवनधन किसान ! तेरे ही ऊपर अवलम्बित गान्धीका होना मूर्तिमान | २३ उत्तुङ्ग महल, उन्नत विचार तेरी ही दमपर होते हैं । तेरे अनाजको खाकर ही सुखकी 'निद्रामें सोते हैं । २१ X टकटकी लगाये दिनकर भी तेरी हिम्मतको ग्रांक रहा तेरी ही दमको रे किसान ! संसार अखिल में झांक रहा । २२ X . १७२
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy