SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 152
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२६ जैन-रत्नसार पोंचों पर — लोकान्तिक वचने करी, दीया वरसी दान । करकंडे प्रभु पूजना, पूजूं भवि बहुमान ॥३॥ कंधों पर — मान गया दोनुं अंश से, देखी वीर्य अनन्त । भुजाबले भवजल तरया, पूजूं खंध महन्त ॥४॥ मस्तक पर - सिद्ध शिला गुण ऊजली, लोकान्ते भगवन्त । वसिया तेणे कारण भवी, शिर शिखा पूजन्त ॥५॥ ललाट पर — तीर्थङ्कर पद पुण्य से, त्रिभुवन जन सेवन्त । त्रिभुवन तिलक समी प्रभु, भाल तिलक जयवन्त ॥६॥ कण्ठ पर -- सोल प्रहर प्रभु देशना, कण्ठे विवर वर तूल । मधुर ध्वनि सुर नर सुणे, तिण गले तिलक अमूल ॥७!! हृदय पर —— हृदय कमल उपशम बले, जलाया राग ने रोष । हीन दहे वन खंडने, हृदय तिलक सन्तोष ॥८॥ नाभि पर - रत्नमयी गुण ऊजली, सकल सुगुण विश्राम | नाभि कमल नी पूजनां, करतां अविचल धाम ||९|| तदनन्तर पुष्प हाथ में लेकर ये श्लोक कहे • " पुष्प पूजा विकच निर्मल शुद्ध मनोरमैः, विशद चेतन भाव समुद्भवैः । सुपरिणाम प्रसून घनैर्नवैः, परम तत्व मयं हि यजाम्यहम् ॥३॥ सुरभि अखंडित कुसुम* मोगरा, आदि से प्रभु कीजिये । पूजा करी शुभ योग तिग, गति पञ्चमी फल लीजिये ॥ ॐ ह्रीं श्रीं परम परमात्मने अनन्तानन्त ज्ञान शक्तये जन्म जरा मृत्यु निवारणाय श्रीमत् जिनेन्द्राय पुष्पं यजा महे स्वाहा । और “हे प्रभु मुझको पुष्प पूजा करने से ज्ञानाचार, दर्शनाचार, * पुष्प कटे न हों, छिदे न हों, सूघे हुए न हों, सड़े हुए न हों, गले न हों, सूए सुइयों से पिरो कर गजरे व हार बनाये हुए न हों, हाथ से तोड़े हुए न हों, कमर और सूड़ी के नीचे लटकते हुए भी न हों, और शुद्ध सुगन्धित वाला ही पुष्प प्रतिमाजी पर चढ़ाना उचित है । খeণ%গ9 প999999999999
SR No.010020
Book TitleJain Ratnasara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSuryamalla Yati
PublisherMotilalji Shishya of Jinratnasuriji
Publication Year1941
Total Pages765
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Religion
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy