SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 200
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८२ जेनराजतरंगिणी शोषितोऽगान्मितैदिनैः । प्रतापशिखिनेवाथ शान्ति क्रूरो जलापूरः सन्निवारे समागतः ।। २९ ।। २९. थोड़े दिनों में ही मानो राजा के प्रतापाग्नि से शोषित होकर, क्रूर जलपूर : सन्निवार' में आकर शान्त हो गया । तद्वर्षे दानोत्कर्षादिव प्रभोः । अथाचिरेण हर्षमन्वभवन् सर्वे पक्कया शालिसंपदा ।। ३० । ३०. शीघ्र ही उस वर्ष राजा के अत्यधिक दान से ही मानो, पकी शालि सम्पत्ति से, सब लोगों ने हर्ष का अनुभव किया । प्रजाचन्द्रकलावृद्धयै तूर्णं पूर्णात्मतां कश्मीरेन्द्रपयोनिधिः । प्राप दयापीयूषभूषणः ।। ३१ ॥ ३१. प्रजारूप चन्द्रकला की वृद्धि के लिये, दया-पीयूष-भूषण नृप पयोनिधि ने शीघ्र ही, पूर्णात्मता प्राप्त की । आत्मेव कश्चित् सुकृती प्रियास्य प्रजा तत्सौख्यवृद्धया तदीयदुःखेन च सुखिता दुःखयुक्तः ॥ ३२ ॥ ३२. कोई सुकृती नृपति आत्मा सदृश होता है और उसे प्रजा उसी प्रकार प्रिय होती है, जिस प्रकार आत्मा को प्रकृति' । उसी के सुख एवं वृद्धि से सुखी एवं उसी के दुःख से दुःखी होता है । २८. (१) ग्वाल बस्ती : गूजरों अथवा घोषों की आबादी से तात्पर्य है -- दूध, गाय, बैल, भेड़े तथा पशुधन का कारबार करते हैं। भारत मे आज भी ग्वालों की आबादी पशुओं के साथ अलग होती है । पाद-टिप्पणी । २९. वम्बई का २८वां श्लोक तथा कलकत्ता का २४२वीं पंक्ति है । १ ) सन्निवार : यह सोनावारी वर्तमान भूखण्ड है। सोनावारी स्थान जल में थोड़ी भी बाढ़ आने पर डूब जाता है। काश्मीर राज्य की ओर जल की रोकथाम की गयी है । यहाँ पूर्वकाल में जलाधिक्य के कारण खेती कठिन होती थी । [ १ : ३ : २९-३२ सोनवार एक स्थान शंकराचार्य पर्वत के दक्षिणपूर्व श्रीनगर का एक भाग है। दोनों ही स्थानों पर जल पहुँच सकता है । श्रीवर का दोनों में किस वर्त - क्षितीशः प्रकृतिर्यथैव । यदास्ते मान स्थान से अभिप्राय है, निश्चित निर्णय के लिए अनुसंधान की आवश्यकता है । पाद-टिप्पणी : उक्त श्लोक कलकत्ता संस्करण का २४३वी पक्ति तथा बम्बई संस्करण का २९वाँ श्लोक है । ३०. ( १ ) उस वर्ष सप्तर्षि ४५३८ = सन् १४६२ ई० = विक्रमी १५१९ = शक संवत् १३८४ । पाद-टिप्पणी : ३१. बम्बई का ३०वां श्लोक तथा कलकत्ता का २४४वी पंक्ति है । पाद-टिप्पणी : बम्बई का ३१वां श्लोक तथा कलकत्ता का २४५वीं पंक्ति है । कलकत्ता मे 'युक्ता' के स्थान पर 'युक्त पाठ उचित है । ३२. ( १ ) प्रकृति : नैसर्गिक स्थिति, मौलिक
SR No.010019
Book TitleJain Raj Tarangini Part 1
Original Sutra AuthorShreevar
AuthorRaghunathsinh
PublisherChaukhamba Amarbharti Prakashan
Publication Year1977
Total Pages418
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy