SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 88
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 12. बांस और बांसुरी (Bamboo & Flutes): चीन एवं मध्य एशिया में बांस (Bamboo) का बड़ा भारी धार्मिक महत्व है। बांस की बनी बांसुरी शांति, शुभ समाचार, स्थायित्व और स्थिरता का प्रतीक मानी जाती है। इसलिए घर-कार्यालय एवं व्यापार-कक्ष में इसे स्थापित किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि बांसुरी में एक के ऊपर एक श्रृंखलाबद्ध बने हुए छेद, भवन को मंजिल-दर-मंजिल, सुरक्षित रखते हैं। भवन में बीम (Beam) से बचाव के लिए यदि दो बांसुरियां लाल कपड़े में लपेट कर त्रिकोणाकृति में बीच के दोनों ओर लटका दिया जाए, तो बीम के दोष का शमन हो जाता है। पर ध्यान रहे, बांसुरी का मुंह नीचे की ओर होना चाहिए। बांसुरी (Flute) उन्नति, प्रगति एवं सकारात्मक सद्गुणों की परिवृद्धि की सूचना देती है। जापान, मलयेशिया, हांगकांग, ताइवान और चीन के आवासीय घरों में इसे तलवार की तरह लटकाया और सजाया-संवारा जाता है, ताकि बुरी आत्माएं, चोर-डाकू एवं बुरे लोगों से घर सुरक्षित रहे। बांसुरी की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब उसे हाथ में ले कर हिलाया जाता है, तो बुरी आत्माएं भाग जाती हैं और जब इसे बजाया जाता है, तो ऐसी मान्यता है कि घरों में शुभ चुंबकीय प्रवाह (Microcosmos Sound Waves) का प्रवेश होता है। . Apn1HNOLL .Com भगवान कृष्ण की सहचरी इस बांसुरी की जितनी मान्यता भारत में नहीं है, उससे कहीं हजार गुना अधिक मान्यता चीनी प्रदेशों में है, जहां बांसुरी वास्तु दोष प्रशमन का मुख्य माध्यम है। http://www.Apnihindi.com
SR No.010000
Book TitleSaral Vastu
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages97
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy