SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 37
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८) श्रीप्रवचनसारटोका । गुणोंसे विभूषित हों । व्यवहार चारित्रके गुणोंके साथ २' निज आत्मीक रत्नत्रयके मननरूपी मुख्यगुणसे विभूषित हों। श्री वट्टकेर आचार्य प्रणीत श्री मूलाचार ग्रन्थमें आचार्यकी प्रशंसामें - इस प्रकार कहा है पंचमहध्वयधारी पंचसु समिदीसु सजदा धोरा । पंचिदियविरदा पंचमगइ मग्गया समणी ॥ ८७१ ॥ भावार्थ-जो पांच महाव्रतोंके धारी हों, पांच समितियोंमें लीन हों, निष्कम्पभाव वाले.हों, पांचों इंद्रियोंके विजयी हों तथा पञ्चम-सिद्ध गतिके खोजी हों वे ही श्रमण होते हैं । अणुवद्धतवोकम्मा खवणवसगदा तवेण तणुअंगा। धोरा गुणगंभीरा अभग्गजोगाय दिढचरित्ताय ॥८२६॥ भावार्थ-जो निरन्तर तपके साधन करनेवाले हों, क्षमा गुणके धारी हों, तपसे शरीर जिनका कश होगया हो, धीर हों व गुणोंमें गंभीर हों, अखंड ध्यानी हों तथा बढ़ चान्त्रिके पालनेचाले हों। वसुधम्मिवि विहरता पीडं ण करति कस्सा कयाई । जोवेसु दयायण्णा माया जह पुत्तभंडेसु RECR (अ० भा०) भावार्थ-पृथ्वीमें विहार करते हुए जो कभी किसी प्राणीको कप्ट नहीं देते हों । तथा सर्व जीवोंकी रक्षामें ऐसे दयालु हैं जैसे माता अपने पुत्र पुत्रियोंकी रक्षामें दयालु होती है। णिक्खित्तसत्थदंडा समणा सम सव्वपाणभूदेसु । 'अप्पट्ठ चितंता हर्बति अब्वावडा साहू ॥८०३॥ (म० भा०) भावार्थ-जो शस्त्र व दंड आदि हिंसाके उपकरणोंसे रहित '
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy