SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 139
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रीप्रवचनसारटीका | शुद्धोपयोग रूप अंतरंग संयमका घात परिग्रहरूप मूर्छा भावसे होता है इसलिये परिग्रह नियमसे बंधका कारण है । इसीलिये चक्रवर्ती व तीर्थंकरोंने सर्व गृहस्थ अवस्थाकी परिग्रहको त्यागकर ही मुनिपदको धारण किया । जिस बंधके छेदके लिये ध्यानरूपी खडग लेकर साधुपद धारण किया उस बन्धरूपी शत्रुके आगमन के कारण परिग्रहका त्याग अवश्य करना ही योग्य है । १२० ] वास्तव में परिग्रहरूप त्वभाव ही बंधका कारण है । वीतराग भाव होते हुए बाहरी किसी प्राणीकी हिंसा होते हुए भी भाव हिंसा के विना हिंसाका पाप बन्ध नहीं होगा । इसलिये आचार्यने हृढ़ता से यह बताया है कि सर्व परिग्रहका त्याग करना साधुके लिये प्रथम कर्तव्य है । पुरुषार्थ सिद्धयुपायमें कहा है :उभय परिग्रहवर्जनमाचार्याः सूचयत्यहिंसेति । द्विविधपरिग्रहवहन हिसोति जिनप्रवचनज्ञाः ॥ ११८ ॥ हिंसा पर्यायत्वात्सिद्धा हिसान्तरङ्गस गेषु । वहिरंगे तु नियतं प्रयातु मूच्चैव हिंसात्वम् ॥ ११६ ॥ भावार्थ- जिनवाणीके ज्ञाता आचार्योंने यह सूचित किया है कि अंतरङ्ग बहिरंग परिग्रहका त्याग अहिसा है तथा इन दोनों तरहकी परिग्रहका ढोना हिंसा है । अंतरंगके परिग्रहों में हिंसाकी ही पर्यायें हैं अर्थात् भाव हिंसाकी ही अवस्थाएं हैं तथा वाहरी परिग्रहों में नियमसे मूर्छा आती ही है सो ही हिंसापना है । मूर्छाका कारण होनेसे बाहरी परिग्रह भी त्यागने योग्य है । पं० आशोधरजी अनगारधर्मामृतमें कहते हैं
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy