SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 273
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चाणक्यसूत्राणि I क्षुधाकी निवृत्ति केवल अन्नसे होती है । इसलिये राजालोग अपने राष्ट्रको धान्यसंपञ्च बनाये रखनेमें कोई बात उठा न रक्खें । कूप, पोखर, कुल्या, नाल, बांध आदि रूपों में सिंचनका प्रबन्ध करके राष्ट्रमें अन्नोत्पादन पर पूरा बल लगायें । २४६ ( राज्यसंस्थाका सबसे बडा शत्रु ) न क्षुधासमः शत्रुः ॥ २७७ ॥ राज्यका अन्नाभावजनित दुर्भिक्ष या अपरितृप्त सुधाके समान कोई शत्रु नहीं है 1 भुक्षितः किं न करोति पापम् । भूखा क्या पाप नहीं करता के अनुसार अन्न न पासकनेवाली जनता पारस्परिक लुंठन आदि अशान्ति उत्पन्न होना अवश्यम्भावी होजाता है। इसलिए राजालोग राज्य में क्षुधाका हाहाकार न होने देनेके लिये सह उपायोंका अबलम्बन करें। शत्रु तो धनादिका ही अपहरण करता है, क्षुधा तो शरीर, इन्द्रिय तथा प्राणतक हरण कर लेती है । इसलिए राजाको क्षुन्निवृत्ति के लिए अन्नोत्पनिसें प्रजाकी भरपूर सहायता करनी चाहिये । महाभारत में कहा है वासुदेव जरा कष्टं कष्टं धनविपर्ययः । पुत्रशोकस्ततः कष्टं कष्टात् कष्टतरं क्षुधा ॥ वृद्धावस्था भी कष्ट है, धननाश भी कष्ट है, पुत्रशोक भी कए है परन्तु क्षुधा सब कष्टोंसे बड़ा कष्ट है । ( निकम्मोंका भूखों मरना निश्चित ) अकृतेर्नियता क्षुत् ॥ २७८ ॥ अकर्मण्य निकम्मे आलसी मानवका भूखों मरना अवश्यंभावी होता है ।
SR No.009900
Book TitleChanakya Sutrani
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamavatar Vidyabhaskar
PublisherSwadhyaya Mandal Pardi
Publication Year1946
Total Pages691
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy