SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ निशीथ-१६/१०५९ [१०५९-१०६१] जो साधु-साध्वी सागारिक यानि गृहस्थ जहाँ रहते हो वैसी वसति, सचित्त जल या अग्निवाली वसति में जाए या प्रवेश करे, करवाए या करनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०६२-१०६९] जो साधु-साध्वी सचित्त ऐसी ईख खाए, खिलाए या खिलानेवाले की अनुमोदना करे (इस सूत्र से आरम्भ करके सूत्र १०६९ तक के आँठ सूत्र | उद्देशक१५ के सूत्र ९०९ से ९१६ के आँठ सूत्र अनुसार समजना । फर्क केवल इतना कि वहाँ आम के बारे में कहा है । उसकी जगह यहाँ 'ईख' शब्द का प्रयोग करना ।) [१०७०] जो साधु-साध्वी अरण्य या जंगल में रहनेवाले या अटवी में यात्रा में जानेवाले के वहाँ से अशन, पान, खादिम, स्वादिम रूप आहार ग्रहण करे, करवाए, अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०७१-१०७२] जो साधु-साध्वी विशुद्ध ज्ञान, दर्शन चारित्र आराधक को ज्ञान दर्शन चारित्र आराधक न कहे और ज्ञान, दर्शन चारित्र रहित या अल्प आराधक को विशुद्ध ज्ञान आदि धारक कहे, कहलाए या कहनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित्त । [१०७३] जो साधु-साध्वी विशुद्ध या विशेष ज्ञान-दर्शन चारित्र आराधक गण में से अल्प या अविशुद्ध ज्ञान-दर्शन चारित्र गण में जाए, भेजे या जानेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०७४-१०८२] जो साधु-साध्वी व्युद्ग्राहीत या कदाग्रह वाले साधु (साध्वी) की अशन, पान, खादिम, स्वादिम समान आहार, वस्त्र, पात्र, कंबल या रजोहरण, वसति यानि कि उपाश्रय, सूत्र अर्थ आदि वांचना दे या, उसके पास से ग्रहण करे और उसकी वसति में प्रवेश करे, करवाए, करनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित्त । [१०८३-१०८४] जहाँ सुख-शान्ति से विचरण कर शके ऐसे क्षेत्र और आहारउपधि-वसति आदि सुलभ हो ऐसे क्षेत्र प्राप्त होने के बाद भी विहार के आशय से या उम्मीद से जहाँ कई दिन-रात को पहुँच पाए वैसी अटवी या विकट मार्ग पसन्द करने के लिए जो साधु-साध्वी सोचे या विकट ऐसे चोर आने-जाने के, अनार्य-म्लेच्छ या अन्त्य जन से परिसेवन किए जानेवाले मार्ग बिहार के लिए सोचे या अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०८५-१०९०] जो साधु-साध्वी जुगुप्सित या निन्दित कुल में से अशन, पान, खादिम, स्वादिम रूप आहार-वस्त्र, पात्र, कम्बल, रजोहरण, वसति ग्रहण करे, करवाए, करनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् ।। [१०९१-१०९३] जो साधु-साध्वी अशन, पान, खादिम, स्वादिम रूप आहार भूमि पर, संथारा में, खींटी या सिक्के में स्थापन करे, रख दे, रखवाए या रखनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०९४-१०९५] जो साधु-साध्वी अन्यतीर्थिक या गृहस्थ के साथ बैठकर, या दोतीन या चारो ओर से अन्यतीर्थिक आदि हो उसके बीच बैठकर आहार करे, करवाए या करनेवाले की अनुमोदना करे तो प्रायश्चित् । [१०९६] जो साधु-साध्वी आचार्य-उपाध्याय (या रत्नाधिक) के शय्या-संथारा को पाँव से संघट्टा करे यानि कि उस पर लापरवाही से पाँव आए तब हाथ द्वारा उसे छू कर यानि
SR No.009788
Book TitleAgam Sutra Hindi Anuvad Part 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDipratnasagar, Deepratnasagar
PublisherAgam Aradhana Kendra
Publication Year2001
Total Pages242
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy