SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 9
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समयसार आगे परपदार्थोंसे भिन्नपना किस प्रकार प्राप्त होता है यह कहते हैं। त्थ मम को विमोहो, बुज्झदि उवओग एव अहमिक्को । तं मोहणिम्ममत्तं, समयस्स वियाणया विंति । । ३६ ।। ऐसा जाना जाता है कि 'मोह मेरा कोई भी नहीं है, मैं तो एक उपयोगरूप ही हूँ' उसे आगमके जाननेवाले मोहसे निर्ममत्वपना कहते हैं । । ३६ ।। आगे इसी बातको फिरसे कहते हैं- थम धम्मदी, बुज्झदि उवओग एव अहमिक्को । तं धम्मणिम्ममत्तं, समयस्स वियाणया विंति ।। ३७ ।। ऐसा जाना जाता है कि धर्म आदि द्रव्य मेरे नहीं हैं, मैं तो एक उपयोगरूप हूँ उसे आगम जाननेवाले धर्मादि द्रव्योंसे निर्ममत्वपना कहते हैं । । ३७।। आगे रत्नत्रवरूप परिणत आत्माका चिंतन किस प्रकार होता है यह कहते हैं अहमिक्को खलु सुद्धो, दंसणणाणमइयो सदाऽरूवी । वि अस्थि मज्झ किंचिवि, अण्णं परमाणुमित्तं पि । । ३८ ।। निश्चयसे मैं एक हूँ, शुद्ध हूँ, दर्शनज्ञानमय हूँ, सदा अरूपी हूँ, परमाणुमात्र भी अन्य द्रव्य मेरा कुछ नहीं है ।। ३८ ।। इस प्रकार जीवाजीवाधिकारमें पूर्वरंग समाप्त हुआ। *** ५३ 1 आगे मिथ्यादृष्टि दुर्बुद्धि जीव आत्माको नहीं जानते यह कहते हैंअप्पाणमयाणंता, मूढा दु परप्पवादिणो केई । जीवं अज्झवसाणं, कम्मं च तहा परूविंति ।। ३९ ।। अवरे अज्झवसाणेसु, तिव्वमंदाणुभावगं जीवं । मण्णंति तहा अवरे, णोकम्मं चावि जीवोत्ति । ।४० ।। कम्मस्सुदयं जीवं, अवरे कम्माणुभायमिच्छति । तिव्वत्तणमंदत्तण, गुणेहिं जो सो हवदि जीवो । । ४१ । । जीव कम्मं उयं, दोणि वि खलु केवि जीवमिच्छंति । अवरे संजोगेण दु, कम्माणं जीवमिच्छंति । ।४२।। --
SR No.009561
Book TitleSamaya Sara
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages79
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Religion
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy