SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आओ जीना सीन... अफलता (50) आओ जीना सीन... अफलता (5) बच्चो ! यह है इच्छा के प्रति लगन, अपनी धुन जो सतत संकल्प की स्मृति कराती है। खुद मेहनत से एक लक्ष्य, एक दिशा और योजना के साथ दृढ़ता से काम करोगे तो क्या नहीं कर सकते? सब कुछ कर सकते हो। अच्छे इन्सान तो क्या भगवान भी बन सकते हो। संकल्प का प्रयोग मन, वाणी और शरीर को स्थिर करें। दोनों हाथ आनन्द केन्द्र पर जोड़कर संकल्प दोहराएं। “मैं चैतन्यमय हूं। मैं आनन्दमय हूं। मैं शक्तिमय हूं। मेरे भीतर अनन्त चैतन्य का, अनन्त आनन्द का, अनन्त शक्ति का सागर लहरा रहा है। उसका साक्षात्कार करना ही मेरे जीवन का परम लक्ष्य है।" - समय एक मिनट । संकल्प के लाभ * संकल्पपूर्वक काम करने से सफलता सहज मिलती है। * संकल्प से बुरी आदतों से छुटकारा पाया जा सकता है। * संकल्प से तन-मन और वाणी सभी की शक्ति बढ़ती है। संकल्प-शक्ति सफलता का द्वार है। * संकल्पहीन व्यक्ति का जीवन निरर्थक होता है। अपने आप से पूछो... क्या आप कभी संकल्प करते हो? क्या आप कभी आयोजन-नियोजन करते हो? क्या आप स्वनिरीक्षण और स्वपरीक्षण करते हो? आत्मविश्वास के साथ काम करते हो? सबके साथ मैत्री का भाव रखते हो? रात को सोने से पहले चिंतन करते हो? प्रसन्नता से सवेरे उठते हो? हँसते खेलते दिन बिताते हो? कागज लेकर बैठो और इन प्रश्रों के उत्तर ढूंढो । नकारात्मक उत्तर को सकारात्मक बनाने की कोशिश करो। कुछ दिनों के बाद कितने नकारात्मक उत्तर सकारात्मक बने, इसका भी अभ्यास करो । प्रयोग करके, प्रयत्न से अपने आप को बदलने की कोशिश करो। एक दिन आप में सकारात्मक भाव जग जाएंगे और आपका हर दिन हँसते खेलते बीतेगा। सफलता आपका इंतजार कर रही है। मैं विद्यार्थी हूँ। । मैं पवित्र हूँ। प्रसन्ना में स्वस्थ हूँ। सफलता-असफलता मैं आपको एक आदमी की जिंदगी की कहानी सुनाना चाहूँगी। वह आदमी 21 साल की उम्र में व्यापार में असफल हुआ, 22 साल की उम्र में एक चुनाव में हारा, 24 साल की उम्र में फिर से व्यापार में असफल हुआ, 26 साल की उम्र में उसकी पत्नी का देहांत हो गया, 27 साल की उम्र में मानसिक संतुलन खो बैठा, 34 साल की उम्र में कांग्रेस का चुनाव हार गया, 45 साल की उम्न में सिनेट का चुनाव हारा, 47 साल की उम्र में उपराष्ट्रपति बनने के प्रयास में नाकामयाब रहा, फिर 49 साल की उम्र में सिनेट का चुनाव हार गया और 52 साल की उम्र में अमरीका का राष्ट्रपति चुना गया। वह व्यक्ति अब्राहम लिंकन था। सकल्प
SR No.009544
Book TitleAao Jeena Sikhe
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAlka Sankhla
PublisherDipchand Sankhla
Publication Year2006
Total Pages53
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Education
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy