SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 30
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 30 प्रश्न 15 सामान्य गुण किसे कहते हैं ? उत्तर - जो सर्व द्रव्यों में हो, उसे सामान्य गुण कहते हैं । प्रश्न 16 - विशेष गुण किसे कहते हैं ? उत्तर - जो सर्व द्रव्यों में न हो, किन्तु खास अपने-अपने द्रव्य में हो, उसे विशेष गुण कहते हैं । प्रकरण दूसरा प्रश्न 17 - सामान्य गुणों का क्षेत्र बड़ा या विशेष गुणों का ? उत्तर - प्रत्येक द्रव्य में सामान्य और विशेष गुणों का क्षेत्र एक-सा ही होता है, क्योंकि गुण का लक्षण बतलाया उसमें कहा था कि गुण, द्रव्य के सम्पूर्ण भाग में रहता है । प्रश्न 18 - सामान्य और विशेष गुणों में प्रथम कौन और पश्चात् कौन ? उत्तर - दोनों एक साथ अनादिकालीन हैं; प्रथम या पश्चात् कोई नहीं है । प्रश्न 19 - प्रत्येक द्रव्य में रहनेवाले प्रत्येक गुणों को भिन्नभिन्न किस आधार से जानोगे ? उत्तर - प्रत्येक गुण के भिन्न-भिन्न लक्षणों से। प्रश्न 20 - किस अपेक्षा से द्रव्य से गुण पृथक् नहीं होते ? उत्तर - प्रत्येक अपेक्षा से पृथक् नहीं होते, क्योंकि द्रव्य और का क्षेत्र एक ही है । प्रश्न 21 मानने में क्या दोष जाएगा ? - प्रत्येक द्रव्य के गुणों के प्रदेश भिन्न-भिन्न
SR No.009453
Book TitleJain Siddhant Prashnottara Mala Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendra Jain
PublisherKundkund Kahan Parmarthik Trust
Publication Year
Total Pages419
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy