SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 18
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गाथा ४४ पर प्रवचन इस ग्रन्थ में अनेक गाथाएँ तो ऐसी हैं कि जिन्हें पढ़कर हृदय आन्दोलित हो जाता है, आनन्दित हो जाता है । १८ यह चवालीसवीं गाथा भी एक ऐसी ही अद्भुत गाथा है कि जिसमें द्वादशांग का सार समाहित हो गया है । तारणस्वामी ने इस गाथा में निज भगवान शुद्धात्मा का स्वरूप समझाया है । मूल गाथा इसप्रकार है : ममात्मा ममलं शुद्धं ममात्मा शुद्धात्मनम् । देहस्थोऽपि प्रदेही च ममात्मा परमात्मं ध्रुवम् ॥४४॥ | इस गाथा में निज शुद्धात्मा की बात कही गई है । इसमें कहा गया है कि मेरा यह ध्रुव ग्रात्मा अत्यन्त अमल है, पूर्ण शुद्ध है । देह में विराजमान यह मेरा ग्रात्मा स्वयं प्रदेहो है और स्वयं ही परमात्मा है । इस गाथा में जो बात कही गई है, वह किसी अन्य भगवान ग्रात्मा की बात नहीं है । इसमें निज भगवान ग्रात्मा की ही बात है, ग्रपने ग्रात्मा की ही बात है । मेरा ग्रात्मा अर्थात् मैं । मैं ही पूर्ण अमल हूँ, मैं ही पूर्ण शुद्ध हूँ, रागादि विकारी भाव मेरे स्वभाव में नहीं हैं, मैं गगादि विकारी भावरूप नहीं हूँ । यह बात ही यहाँ जोर देकर कही गई है । यद्यपि मेरी वर्तमान पर्याय में मोह-राग-द्रेपादि भाव पाये जाते हैं, तथापि वे श्रात्मा के स्वभावभाव नहीं हैं, विकार हैं, विकृतियाँ हैं । विकार और विकृतियाँ वस्तु नहीं हुआ करतीं । यद्यपि ये विकार आत्मवस्तु में ही उत्पन्न होते हैं, तथापि वे प्रात्मवस्तु कदापि नहीं हो सकते । यद्यपि फोड़ा देह में ही पैदा होता है; पर वह देह तो नहीं होता, उमे देह तो नहीं माना जाता; क्योंकि वह देह की विकृति है । इसीप्रकार ये रागादि भाव आत्मा में पैदा होकर भी ग्रात्मा नहीं हो सकते, क्योंकि आत्मा की विकृतियाँ हैं । यदि इन रागादि भावों को ही ग्रात्मा मान लिया जाय तो फिर इन्हें आत्मा से अलग नहीं किया जा सकता है । चूंकि इन्हें आत्मा से अलग किया जा सकता है, अतः ये ग्रात्मा नहीं हो सकते हैं । अरे भाई ! यदि आत्मा का हित करना है तो यह बात अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ।
SR No.009449
Book TitleGagar me Sagar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year1998
Total Pages104
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy