SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 147
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 141 इसवर्ष की हमारी इस विदेश यात्रा में के अतिरिक्त तीन देश नये जुड़ गये थे :जर्मनी । धूम क्रमबद्धपर्याय की अमेरिका, कनाड़ा, और इंगलैण्ड हांग कांग (चीन), जापान एवं जून, १९८९ ई. को आरंभ होने वाली यह ५६ दिवसीय विदेश यात्रा हांग कांग से आरंभ हुई । समुद्र के किनारे सुरम्य पहाड़ी की तलहटी में बसे एक करोड़ की जनसंख्या वाले इस औद्योगिक नगर हांगकांग में हम २ जून, १९८९ ई. को पहुँचे, जहाँ मधुकरभाई सी. शाह के घर पर ठहरे । २ जून की रात को चर्चा उनके घर पर ही रखी गई थी, जो लगभग दो घण्टे तक चली और बहुत अच्छी रही। ३ जून, १९८९ ई. शनिवार के दिन शाम को आठ बजे से हिन्दू मन्दिर के हॉल में “भगवान महावीर और उनकी अहिंसा" विषय पर प्रवचन हुआ, तदनन्तर एक घण्टे तक प्रश्नोत्तर हुए । इसमें १०० से अधिक लोग उपस्थित थे । यह संख्या वहाँ की दृष्टि से आशा से अधिक थी, क्योंकि वहाँ पर जैनियों के २५-२६ घर ही हैं । दूसरे दिन रविवार को प्रातः ९.३० पर मधुकरभाई के घर पर कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें भगवान आत्मा के स्वरूप पर प्रवचन हुआ, तदुपरान्त लगभग डेढ़ घण्टे तक चर्चा चली । रविवार की शाम तथा सोमवार को प्रातः भी उन्हीं के घर पर प्रवचन व चर्चा के कार्यक्रम रखे गये थे । यहाँ इसी वर्ष जैन सेन्टर की स्थापना हुई है । जैन सेन्टर के अध्यक्ष हैं श्री विराटभाई एवं मंत्री हैं श्री राजेन्द्र जैन । सोमवार की शाम विराटभाई के घर एवं मंगलवार को मनहरभाई के घर प्रवचन व चर्चा के कार्यक्रम रखे गये । शेष कार्यक्रम मधुकरभाई के घर पर ही सम्पन्न हुये । इसप्रकार यहाँ ५ दिन के कार्यक्रम में आठ प्रवचन और इतने ही घण्टों की चर्चा इसप्रकार १६ घण्टे के कार्यक्रम सम्पन्न हुए । —
SR No.009440
Book TitleAatma hi hai Sharan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year1998
Total Pages239
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy