________________ इस पुस्तक के शोधपूर्ण लेखन कार्य के लिए हम उन विद्वानों के आभारी हैं जिन्होंने हमें इस विषय से सम्बन्धित ज्ञान और मार्गदर्शन दिये। व्यावहारिक अध्ययन हेतु इस पुस्तक को प्रस्तुत किया गया है। यह सर्वथा सरल अनूठी एवं प्रशंसनीय भाषा शैली में लिखी गई है जिसका कि अनभिज्ञ व्यक्ति भी इसका अध्ययन करके लाभ उठा सकते हैं। जिज्ञासुओं और विद्वानों के लिए भी यह पुस्तक अद्वितीय सिद्ध होगी। प्रस्तुत पुस्तक में अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गयी हो या छपायी में कोई त्रुटि हो गयी हो तो पाठकों से अनुरोध है कि वे कृपया अपना सुझाव भेजें और हमें कृतार्थ करें। अखिल भारतीय ज्योतिष संघ (पंजी.) एच-1/ए, हौज खास, नयी दिल्ली-110016 फोन : 6569200-01,6569800-01, 195