SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 1170
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दशों बन्धके मूल नशाये, यों इन आदि सकल दरशाये। फेर विहरि जगजन उद्धारे, जय-जय ज्ञान - दरश अविकारे ॥10॥ जय वीरज जय सूक्षमवन्ता, जय अवगाहन गुण वरनंता। जय-जय अगुरु लघू निरबाधा, इन गुनजुत तुम शिवसुख साधा।।11।। ताकों कहत थके गनधारी, को समरथ कहे प्रचारी । तातैं मैं अब शरनें आया, भवदुख मोटि देहु शिवराया || 12॥ बार-बार यह अरज हमारी, हे त्रिपुरारी हे शिवकारी। पर-परणति को वेगि मिटावो, सहजानन्द स्वरूप मिटावो ॥13॥ 'वृन्दावन' जाँचत शिरनाई, तुम मम उर निवसो जिनराई । जबलों' शिव नहिं पावों सारा, तबलों यही मनोरथ म्हारा॥14॥ ( धत्तानन्द छन्द) जय-जय नमिनाथं हो शिवसाथं, और अनाथके नाथ सदं । तातें शिर नायौ, भगति बढ़ायो, चिह्न चिह्न - शतपत्र पदं ॥15॥ ऊँ ह्रीं श्रीनमिनाथजिनेन्द्राय जयमाला-महार्थ्यं निर्वपामीति स्वाहा। दोहा श्रीनमिनाथ तने जुगल, चरन जजें जो जीव । सो सुर-नर सुख भोगकर, होवें शिवतिय पीव।। इत्याशीर्वादः, पुष्पांजलिं क्षिपेत् । 1170
SR No.009254
Book TitleVidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages1409
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy