SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 544
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नश्वर सुख को सुख कहकर मैं, शश्वत सुख को नहीं जाना। आनन्द-अक्षत लाया हूँ मैं, शाश्वत सुख को है पाना।। भविजन के जिननाथ तुम्ही हो, नेमिनाथ जिन नमता हूँ। वीतराग-वश मन-वच-तन से, तव गुण-स्तव नित करता हूँ।। 3।। ॐ ह्रीं श्री नेमगिरीगुफास्थित-नेमिनाथजिनेन्द्राय अक्षयपद-प्राप्तये अक्षतं निर्वपामीति स्वाहा।। स्पर्शरूप से राग किया मैं, निज-स्वरूप का त्याग किया। निजस्वरूप वश नेमिजिनेश्वर शील-सुमन ही ले आया।। भविजन के जिननाथ तुम्ही हो, नेमिनाथ जिन नमता हूँ। वीतराग-वश मन-वच-तन से, तव गुण-स्तव नित करता हूँ।।4।। ऊँ ह्रीं श्री नेमगिरीगुफास्थित-नेमिनाथजिनेन्द्राय कामबाण-विध्वंसनाय पुष्पं निर्वपामीति स्वाहा।4। षट्-रस भोजन करते-करते, आत्मरस ना चख पाया। निज-रस अमृत पीने हेतु, समरस-व्यंजन ले आया।। भविजन के जिननाथ तुम्ही हो, नेमिनाथ जिन नमता हूँ। वीतराग-वश मन-वच-तन से, तव गुण-स्तव नित करता हूँ।। 5।। ऊँ ह्रीं श्री नेमगिरीगुफास्थित-नेमिनाथजिनेन्द्राय क्षुधारोग-विनाशनाय नैवेद्यं निर्वपामीति स्वाहा।5। मोह-तिमिर से अंध बना मैं, भवदुःख ठोकर खाया हूँ। तुम सम केवल मति प्रगटाने ज्ञान-ज्योति को लाया हूँ।। भविजन के जिननाथ तुम्ही हो, नेमिनाथ जिन नमता हूँ। वीतराग-वश मन-वच-तन से, तव गुण-स्तव नित करता हूँ।। 6।। ऊँ ह्रीं श्री नेमगिरीगुफास्थित-नेमिनाथजिनेन्द्राय मोहान्धकार-विनाशनाय दीपं निर्वपामीति स्वाहा।6। 544
SR No.009243
Book TitleChovis Bhagwan Ki Pujaye Evam Anya Pujaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages798
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy