SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 411
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बहुत विरोधी होने पर भी, दिया उच्च आसन अच्छा ॥४॥ जो भी आते द्वार आपके, मन वांछित फल पाते हैं। उभय लोक के वैभव पाकर, मुक्ति-रमा पा जाते हैं।। सो मिलकर हम भक्त पुकारें, टेर सुनो अब तो बाबा। सुव्रत धरकर तुमको गूंजे, अपने सम कर लो बाबा ॥ 9॥ दोहासद्-गुण के भण्डार हैं, वृषभनाथ भगवान । पूजा क्या? जयमाल क्या ? मैं बालक नादान ।। फिर भी श्रद्धावश किया, पूजन वा जयमाल उसका फल बस यह मिले, छूटे भव जंजाल । ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़ेबाबा अर्हं नमः जयमाला-पूर्णार्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा। पूज्य बड़े बाबा करे, विश्वशान्ति कल्याण । प्राक जल की धार दे, हम पूजन भगवान ।। कल्पवृक्ष के पुष्पसम, पुष्पांजलि पद लाय। सब कष्टों को मेट दो, वृषभनाथ जिनराय।। ॥ इत्याशीर्वादः पुष्पांजलि क्षिपामि ॥ . शांतिधारा .पुष्पांजलिः 411
SR No.009243
Book TitleChovis Bhagwan Ki Pujaye Evam Anya Pujaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages798
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy