SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 230
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra २१८ www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir अजरामरवत्प्राज्ञो विद्यामर्थञ्च चिन्तयेत् । गृहीत ईव केशेषु मृत्युना धर्ममाचरेत् ॥ [ विद्या और धन का संचय तो बुद्धिमान् अपने को अजर अमर मान कर करे; किन्तु मृत्यु ने मेरे केश पकड़ रक्खे हैं- ऐसा मानकर धर्म का श्राचरण करे ] मृत्यु तो आयगी ही; परन्तु जो धर्मात्मा है, वह उससे उद्विग्न नहीं होगा । उसको सामने रखकर ही तो उसने धर्माचरण किया है ! यह सोचा है : नित्यं सन्निहितो मृत्युः कर्त्तव्यो धर्मसंग्रहः ॥ [ मौत सदा पास ही खड़ी है; इस लिए मुझे धर्म का संग्रह करना है ] इस प्रकार धर्मसंग्रह के लिए प्रेरणा भावना ही देती है । भावना की जागृति में द्रव्य भी बहुत सहायक होता है । रावण चाहता था कि अशोक वाटिका में बैठी हुई सीता स्वेच्छा से मुझे स्वीकार कर ले । मन्त्रियों ने सलाह दी कि आप वेश बदलने में कुशल हैं । संन्यासी का वेष पहिनकर सीता को चुरा लाये थे; उसी प्रकार राम का वेश पहिनकर सीता के सामने चले जाइये । वह आपको स्वीकार कर लेगी । रावण ने क्या कहा ? वह बोला कि यह प्रयास मैं पहले ही कर चुका हूँ; परन्तु उस वल्कलधारी राम का वेश पहिनते ही मेरी वासनाएँ विलीन हो जाती हैं - विकार विलुप्त हो जाते हैं - कामनाएँ कोसों दूर भाग जाती हैं! सारा गुड़ गोबर हो जाता है; क्या करूँ ? For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy