SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 162
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org १५० पहनाई है । छोटे हाथने भी इसी नियम का अनुसरण करते हुए बड़ी उँगली और अँगूठे को छोड़कर छोटी उँगली को अँगूठी पहनाई है | जो छोटे का ध्यान रखता है, वही बड़ा है । बड़ों का बडप्पन छोटे के अस्तित्व पर ही निर्भर है, इसीलिए बड़े छोटों को देते हैं । " Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir इस रूपक कथा का सन्देश यह है कि लेने वाला छोटा होता है— गौरवहीन होता है । एक बार बादशाह सिकन्दर किसी भारतीय साधु के पास गया । साधु परमात्मा के और अपने गुरु के अतिरिक्त और किसी के सामने नहीं झुकते । जब साधु, सिकन्दर के समीप आ जाने पर भी, खड़ा नहीं हुआ, बैठा ही रहा, तब उसने सोचा कि यह साधु शायद मुझे जानता नहीं होगा । उसने कड़क कर पूछा : "क्यों रे साधुड़े ! तू जानता है कि मैं कौन हूँ ?" साधुने कहा : "आपको कौन नहीं जानता ? आप तो मेरे गुलामों के भी गुलाम हैं ! ܕܐ चौंक कर सिकन्दर ने कहा : "अबे ! क्या बकता है तू ?" साधु : "मैं ठीक ही कह रहा हूँ । आप इन्द्रियों के गुलाम हैं और इन्द्रियाँ मेरी गुलाम है, इस प्रकार आप मेरे गुलामों के गुलाम हैं ।" सिकन्दर निरुत्तर हो गया । फिर भी उसने कहा : "मैं आपकी क्या सेवा करूँ ? " साधु : " सेवा करना चाहते हो तो मेरे सामने से हट जाओ, जिससे सूरज की किरणें मेरे शरीर तक पहुँच सकें । " For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy