SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 173
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ SI5 卐◆圖 संयत आचरण पलोइज्जा नाइदूरावलो अए । उप्फुल्लं न विणिज्झाए नियट्टिज्ज अयंपिरो || २३ : असंसत्तं साधु आसक्त होकर किसी ओर न देखे ; अति दूर से किसी चीज को न देखे, नेत्रों को फाड़-फाड़कर भी न देखे। यदि किसी घर से आहार न मिले तो बिना आलोचना अवहेलना किये घर से निकल आवे ॥ २३ ॥ PROPER CONDUCT 23. An ascetic should not look at something with yearning, from a distance or with wide eyes. If he does not get alms from anyone, he should leave without comment or any belittling gesture. विशेषार्थ : श्लोक २३. असंसत्तं पलोएज्जा - असंसक्तं प्रलोकेत - अनासक्त दृष्टि से देखे । गोचरी लेते समय साधु की दृष्टि जिस वस्तु पर भी पड़े- चाहे वह स्त्री हो अथवा अन्य आकर्षित कर लेने वाली वस्तु हो - उसके प्रति आसक्त न बने । आसक्त दृष्टि मन में विकार उत्पन्न करती है, साथ ही लोक आक्षेप को भी जन्म देती है, जबकि तटस्थ वृत्ति लोक - विश्वास को दृढ़ बनाती है। उप्फुल्लं न विणिज्झाए - उत्फुल्लं न विनिध्यायेत् -विस्फारित नेत्रों से अथवा आँख फाड़कर न देखे। इसमें उत्सुकता, कौतूहल, आश्चर्य आदि भाव प्रकट होते हैं और मन में दोष न होते हुए भी लोग दोषी समझ सकते हैं। Jain Education International निअट्टिज्ज अयंपिरो - निवर्त्तेताऽजल्पाक - बिना कुछ कहे वापस चला जाय। साधु की शास्त्रोक्त चर्या है भिक्षा हेतु जाना किन्तु गृहस्थ की इच्छा है कि वह आहारदान करे अथवा नहीं । अतः अपना कर्त्तव्य करते समय अन्य की इच्छा - अनिच्छा की प्रशंसा अथवा निन्दा नहीं करनी चाहिए। किन्तु चुपचाप वहाँ से लौट आना चाहिए। ELABORATION: (23) Asamsattam paloejja — to look without yearning. An ascetic while seeking alms should not look at anything coveteously, पंचम अध्ययन : पिण्डैषणा (प्रथम उद्देशक) Fifth Chapter: Pindaishana (Ist Section) F For Private Personal Use Only ११५ PYAAAAJE C COTLIN www.jainelibrary.org
SR No.007649
Book TitleAgam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorShayyambhavsuri
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana, Purushottamsingh Sardar, Harvindarsingh Sardar
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1997
Total Pages498
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_dashvaikalik
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy