SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 484
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२८. (१) जिस भिक्षु को ऐसा संकल्प होता है कि “मैं दूसरे भिक्षुओं को अशन, पान, खाद्य या स्वाद्य लाकर दूंगा और उनका लाया हुआ आहार स्वीकार करूँगा।" (२) जिस भिक्षु को ऐसा संकल्प होता है कि “मैं दूसरे भिक्षुओं को अशन आदि चारों प्रकार का आहार लाकर दूंगा, लेकिन उनका लाया हुआ आहारादि स्वीकार नहीं करूँगा।" (३) जिस भिक्षु को ऐसा संकल्प होता है कि “मैं दूसरे भिक्षुओं को अशनादि लाकर नहीं दूंगा, लेकिन उनका लाया हुआ आहारादि स्वीकार करूँगा।" (४) जिस भिक्षु को ऐसा संकल्प होता है कि "मैं दूसरे भिक्षुओं को अशनादि लाकर नहीं दूंगा और न ही उनके द्वारा लाया हुआ आहारादि ग्रहण करूँगा।" (५) (अभिग्रहधारी भिक्षु का संकल्प) “मैं अपनी आवश्यकता के अतिरिक्त (शेष) अपनी कल्प मर्यादानुसार एषणीय एवं ग्रहणीय तथा अपने लिए लाये हुए अशन आदि में से निर्जरा के उद्देश्य से, परस्पर उपकार करने की भावना से साधर्मिक मुनियों की सेवा करूँगा (या) मैं भी उन साधर्मिक मुनियों द्वारा अपनी आवश्यकता से अधिक, अपनी कल्प मर्यादानुसार एषणीय-ग्रहणीय तथा स्वयं के लिये लाए हुए अशन आदि में से निर्जरा के उद्देश्य से उनके द्वारा की जाने वाली सेवा का अनुमोदन करूँगा।" कर्मों का लाघव चाहता हुआ वह भिक्षु (वैयावृत्य और काय-क्लेश) तप के लाभ से अनायास ही लाभित होता है। भगवान ने जिस प्रकार से सेवा के कल्प का प्रतिपादन किया है, उसे उसी रूप में जान-समझकर सब प्रकार से सर्वात्मना समत्व का आचरण करे। SPECIAL RESOLUTION AND SERVICE TO OTHERS 228. (1) An ascetic may have resolved-_“I will bring food (etc.) for other ascetics and also accept food (etc.) brought by them." (2) (or) An ascetic may have resolved—“I will bring food (etc.) for other ascetics but will not accept food (etc.) brought by them." (3) (or) An ascetic may have resolved—“I will not bring food (etc.) for other ascetics but will accept food (etc.) brought by them." (4) (or) An ascetic may have resolved—“Neither will I bring food (etc.) for other ascetics nor will I accept food (etc.) brought by them.” विमोक्ष : अष्टम अध्ययन ( ४२९ ) Vimoksha: Eight Chapter Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.007646
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 01 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1999
Total Pages569
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_acharang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy