SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 33
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेरापंथ -मत समीक्षा । “सुतत्थे खलु पढमो बीओ निज्जुत्तिमीसओ भणिओ। ओय निरवसेस एस विही होइ अणुओगे || १॥" अर्थात् - प्रथम सूत्रार्थ ही देना, दूसरे निर्युक्ति सहित देना, और तीसरे निरवशेष (संपूर्ण) देना । यह विधि अनुयोग अर्थात् अर्थ कथन की है। - इस पाठसे सिद्ध होता है कि नियुक्ति को मानना, तिसपर भी क्यों नहीं मानते ? । तीसरे प्रकारकी व्याख्यामें भाष्यचूर्णि और टीकाका भी समावेश होता है । परन्तु मानते नहीं है । अनुयोगद्वार सूत्र में दो प्रकारका अनुगम कहा "सुत्तायुगमे निज्जुत्तिअणुगमे य । तथा - निज्जुत्तिअणुगमे तिविदे पण्णत्ते उवग्धायनिज्जुत्तिअणुगमे इ त्यादि । तथा उद्देसे निदे से निगमे खित्त काल पूरिसे य' इत्यादि दो गाथाएं हैं ॥ अब हम पुछते हैं कि यदि पंचांगीको नहीं मानोगे तो उक्त पाठका अर्थ क्या करोगे ? | अच्छा इसके सिवाय और देखिये : - उतराध्ययन सूत्रके २८ वे अध्ययनकी २३ वीं गाथामें कहा है होई अभिगम सुयनाणं जेण अत्थश्रो दिसं इक्कारस अंगाई पन्नगं दिट्टिवाओ य ॥ १ ॥
SR No.007295
Book TitleTerapanth Mat Samiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyavijay
PublisherAbhaychand Bhagwan Gandhi
Publication Year1915
Total Pages98
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy