SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 171
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 18. पाप स्थानक के स्वाध्याय की Cassettes में से हैं पंडित धीरूभाई * केवल ज्ञानी संसार से मुक्त रहकर साधु जीवन में ही रहते हैं। क्योंकि संसार में रहने से बंधन अवश्य बाधक बनते हैं । बंधन रहित क्षेत्र सर्वोत्तम है । गृहस्थावस्था में आरंभ समारंभ होता ही है । तीर्थंकर का बताया हुआ साधु जीवन ही अहिंसक है । * साधु जीवन न हो तो उनके प्रति पूज्य भाव होना चाहिए । भविष्य में तारे और गुणानुराग से कर्म क्षय करें। मन के परिणाम कर्म बंधन में मुख्य भूमिका निभाते हैं । उदाहरण - शिकारी बाण मारा. . पक्षी को नहीं लगा, फिर भी कर्मबंध । किसी बच्चे ने पत्थर फैंका, लगा नहीं किन्तु कर्मबंध तो हुए । * अपनी दृष्टि कैसी होना चाहिए ? संसार तरफ की ओघ दृष्टि, आत्मा तरफ की योग दृष्टि (आत्मा की खोज दृष्टि)। * केवल ज्ञानी उपसर्ग कैसे सहन करते हैं ? * दुःख आता है वह दोष रहित नहीं होता । दोष युक्त को दुःख आए बिना नहीं रहता । इसलिए संसार में दु:ख आए तब आत्मबोध (योगदृष्टि) करना जिससे कर्मबंध कम हों । कषाय : क्रोध को दूर करना हो तो क्षमा चाहिए । चांडाल : मान को दूर करना हो तो नम्रता चाहिए चोकड़ी : माया को दूर करना हो तो सरलता चाहिए । लोभ को दूर करने के लिए संतोष चाहिए * संसार के विचार करना - आर्त और रौर्द्र ध्यान । आत्मा के विचार करना - धर्म ध्यान और शुक्ल - ध्यान । 138 कल्याण चौकड़ी
SR No.007276
Book TitleShrut Bhini Ankho Me Bijli Chamke
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijay Doshi
PublisherVijay Doshi
Publication Year2017
Total Pages487
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size38 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy