SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 296
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २८७ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी विधान शुद्ध अद्वैत भावना का फल कल्याण मयी । यही है शान्ति का समुद्र है निर्वाण जयी || निर्जन स्थान निरुपद्रवी में ही रहता । सभी चिन्ताएं त्याग शुभाचरण ही करता ॥ ध्यान पिंडस्थ अरु पदस्थका ही अवलंबन । समता मय भव्य सौन्दर्य युक्त निश्चल मन ॥ शुद्ध चिद्रूप का चिन्तन ही श्रेष्ठ है प्रतिक्षण । शुद्ध चिद्रूप से कटते हैं कर्म के बंधन ॥६॥ | ॐ ह्रीं चतुर्दशम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनाागमाय अर्घ्य नि. ।। (७) पापानि प्रलयं यांति तेषामभ्युदयप्रदः । धर्मो विवर्द्धते मुक्तिप्रदो धर्मश्च जायते ॥७॥ | ७. ॐ ह्रीं पापप्रलयविकल्परहितशुद्धचिद्रूपाय नमः । निष्पापस्वरूपोऽहम् । । ध्यान रूपस्थ फिर हो रूपातीत हितकारी । इनके पश्चात् शुक्ल ध्यान ही शिव सुखकारी ॥ जो भी चिद्रूप शुद्ध का ही स्मरण करते । पाप होते हैं नष्ट धर्म वृद्धि वे करते ॥ उन्हें ही मोक्षमय कल्याण प्राप्त होता है । उनके अंतर में परम सौख्य प्राप्त होता है | शुद्ध चिद्रूप का चिन्तन ही श्रेष्ठ है प्रतिक्षण । शुद्ध चिद्रूप से कटते हैं कर्म के बंधन ॥७॥ ॐ ह्रीं चतुर्दशम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. । । वार्वाताग्न्यमृतोषवजगरुडज्ञानौषधेभारिणा सूर्येण प्रियभाषितेन च यथा यांति क्षणेन क्षयम् ।
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy