SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 270
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६१ __. श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी विधान ज्ञान है तो राग का क्या काम है । राग है तो ज्ञान का क्या काम है ॥ परम शुद्ध चिद्रूप ही नित्य ध्याऊ । सतत अष्ट कर्मो के अवसान के हित ॥ ॐ ह्रीं त्रयोदशम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय जन्म जरा मृत्यु विनाशनाय जलं नि । नहीं ज्ञान चंदन मिला मुझको अब तक | मैं भव ज्वर से व्याकुल हुआ जा रहा हूं || विभावों के चंदन लगाए हैं इस पर । भवोदधि में बहता ही मैं जा रहा हूं || करूं क्या बताओ मुझे प्रभु सुमति दो । मैं सन्मार्ग पाऊँ स्वकल्याण के हित ॥ परम शुद्ध चिद्रूप ही नित्य ध्याऊं । सतत अष्ट कर्मो के अवसान के हित || ॐ ह्रीं त्रयोदशम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय संसारताप विनाशनाय चलनं नि. । .. नहीं ज्ञान अक्षय की पायी स्वमहिमा । नहीं आत्मा के किए मैंने दर्शन || जगा ही नही अक्षती भाव मेरा । किए हैं सदा मैने कर्मो के बंधन ॥ करूं क्या बताओ मुझे प्रभु सुमति दो । मैं सन्मार्ग पाऊँ स्वकल्याण के हित || परम शुद्ध चिद्रूप ही नित्य ध्याऊं । सतत अष्ट कर्मो के अवसान के हित ॥ ॐ ह्रीं त्रयोदशम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अक्षय पद प्राप्ताय अक्षतं नि. ।
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy