SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 194
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८५ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी विधान यदि पीड़ा उत्पन्न न हो तो क्योंकर करे विषय सेवन । पंचेन्द्रिय के विषय जीतने वाला ही है धन धन धन ॥ निश्चय चरणानुयोग का चंदन मुझको प्रभु भाया । भव ज्वर कैसे क्षय होता जब भाया मुझे पराया ॥ चिद्रूप शुद्ध की कथनी ऊपर ही ऊपर जानी । अंतर में नहीं उतारी ऐसा हूँ मैं अज्ञानी ॥ ॐ ह्रीं नवम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय संसारताप विनाशनाय चंदनं नि. । निश्चय चरणानुयोग के तंदुल न मुझे प्रभु भाए । अक्षय पद को पाने के श्रम कभी न मुझे सुहाए || चिद्रूप शुद्ध की कथनी ऊपर ही ऊपर जानी । अंतर में नहीं उतारी ऐसा हूँ मैं अज्ञानी ॥ ॐ ह्रीं नवम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अक्षय पद प्राप्त अक्षतं नि. । निश्चय चरणानुयोग के पुष्पों की माला छोड़ी । पर परिणति दुखदायी से हे नाथ आत्मा जोड़ी ॥ चिद्रूप शुद्ध की कथनी ऊपर ही ऊपर जानी । अंतर में नहीं उतारी ऐसा हूँ मैं अज्ञानी ॥ ॐ ह्रीं नवम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय कामबाण विनाशनाय पुष्पं नि. । निश्चय चरुणानुयोग के नैवेद्य न मैंने पाए । औदयिक भाव के कारण ना क्षुधारोगं विनशाए || चिद्रूप शुद्ध की कथनी ऊपर ही ऊपर जानी । अंतर में नहीं उतारी ऐसा हूँ मैं अज्ञानी ॥ ॐ ह्रीं नवम अधिकार समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय क्षुधारोग विनाशनाय नैवेद्यं नि. ।
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy