SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 133
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १२४ तत्त्वज्ञान तरंगिणी पंचम अध्याय पूजन रत्नत्रय विषयक श्रद्धा अतिशय वृद्धिंगत हो प्रभु । इसका ही आश्रय उत्तम निर्मल हृदयंगत हो विभु || १९. ॐ ह्रीं सचेतनाचेतनद्रव्यप्रीतिरहितशुद्धचिद्रूपाय नमः । निजब्रह्मधामस्वरूपोऽहम् । अतिमोही होकर मैंने शुभ अशुभ सभी को चाहा । आत्मिक चिद्रूप शुद्ध को मैंने न कभी भी चाहा ॥ चिद्रूप शुद्ध का वैभव मैंने न कभी पाया है । अतएव आत्मा मेरा चहुंगति में भटकाया है ॥१९॥ ॐ ह्रीं पंचम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. । (२०) दुष्कराण्यपि कार्याणि हा शुभान्यशुभानि च । बहुनि विहितानीह नैव शुद्धात्मचिन्तनम् ॥२०॥ अर्थ- इस संसार में मैंने कठिन से कठिन भी शुभ और अशुभ कार्य किये। परन्तु आज तक शुद्धचिद्रूप की कभी चिन्ता न की। २०. ॐ ह्रीं दुष्करशुभाशुभकार्यविकल्परहितशुद्धचिद्रूपाय नमः । सरलबोधस्वरूपोऽहम् । अति कठिन शुभाशुभ कृत्यों को मैंने सदा किया है । चिद्रूप शुद्ध चिन्तन को मैंने उर में न लिया है | चिद्रूप शुद्ध का वैभव मैंने न कभी पाया है । अतएव आत्मा मेरा चहुंगति में भटकाया है ॥२०॥ ॐ ह्रीं पंचम अध्याय समन्वित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय अर्घ्य नि. । (२१) पूर्वे या विहिता क्रिया किल महामोहोदयेनाखिला मूढत्वेन मयेह तत्र महती प्रति समातन्वता | चिदरूपाभिरतस्य भाति विषवत् सा मंदमोहस्य मे, सर्वस्मिन्नधुना निरीहमनसोऽतो धिग् विमोहोदयं ॥२१॥ -अर्थ- सासांरिक बातों में अतिशय को करने वाले, मोहनीय कर्म के उदय से मूढ बन,
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy